Chhattisgarh: श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग के 800 से ज्यादा श्रद्धालुओं को मिलेगा अयोध्या जाने का मौका

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में श्री रामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन से सरगुजा संभाग के 800 से ज्यादा श्रद्धालु बुधवार को अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे. इसमें सरगुजा जिले से 170 यात्री शामिल हैं.
Chhattisgarh News

File Image

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में श्री रामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन से सरगुजा संभाग के 800 से ज्यादा श्रद्धालु बुधवार को अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे. इसमें सरगुजा जिले से 170 यात्री शामिल हैं.

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, सांसद चिंतामणि महाराज ट्रेन को करेंगे रवाना

दर्शन के लिए जाने वाली विशेष ट्रेन को दोपहर 12 बजे अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 01 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, सांसद चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज एवं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो श्रद्धालुओं को रवाना करेंगे. दर्शनार्थियों को श्रीरामलला दर्शन, अयोध्या धाम योजना के तहत अयोध्या भेजने हेतु लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है। जिले से 170 यात्री अयोध्या धाम जायेंगे, जिनमें 162 श्रद्धालु एवं 08 अनुरक्षक शामिल हैं। चयनित यात्रियों में 75 प्रतिशत ग्रामीण व 25 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु हैं. कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देश में हितग्राहियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त कर उनकी जांच की गई है और निर्धारित कोटे के अनुसार यात्रियों की सूची तैयार की गई है। सूची आईआरसीटीसी और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल नोडल एजेंसी को भेजी गई.

ये भी पढ़ें- बलौदा बाजार हिंसा में जली थी विस्तार न्यूज के पत्रकार की बाइक, अब मिलेगी 50,000 रूपए की आर्थिक मदद, सरकार ने दी स्वीकृति

सरगुजा संभाग के 800 से ज्यादा श्रद्धालुओं को मिलेगा अयोध्या जाने का मौका

सरगुजा जिले के श्रद्धालुओं के साथ सरगुजा सम्भाग के अन्य जिलों के हितग्राही भी विशेष ट्रेन से रामलला दर्शन के लिए रवाना होंगे जिसमें सरगुजा जिले के 170, सूरजपुर जिले के 147, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 160, जशपुर जिले के 204, कोरिया जिले के 102, एमसीबी जिले के 57 श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे. बता दें श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी. इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा.

ज़रूर पढ़ें