UPSC 2024 Result: छत्तीसगढ़ के छात्रों ने लहराया परचम, बिलासपुर की पूर्वा को मिली 65वीं रैंक, जानिए किस-किस ने बनाई जगह

UPSC 2024 Result: UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ के छात्रों ने भी परचम लहराया है. जहां बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC में 65वीं रैंक हासिल की है.
UPSC 2024 Result

पूर्वा अग्रवाल, मानसी जैन, केशव गर्ग

UPSC 2024 Result: UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ के छात्रों ने भी परचम लहराया है. जिसमें छत्तीसगढ़ से 3 लड़कियां और एक लड़के ने बाजी मारी है.

इसमें बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC में 65वीं रैंक हासिल की है. तो वहीं जगदलपुर की मानसी जैन को 444वीं और अंबिकापुर के केशव गर्ग को 496वीं रैंक मिली है.

2023 में IPS बनी थी पूर्वा

बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल को UPSC में 65वीं रैंक मिली है. इसके पहले उनका UPSC रिजल्ट 2023 में IPS मे चयन हुआ था. उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला, तब उन्हें 189वीं रैंक मिली थी. पूर्वा ने 2023 का रिजल्ट आने पर कहा था कि अपनी बहन और कई सीनियर्स को यूपीएससी की तैयारी करते देख उन्हें यह प्रेरणा मिली.

अंबिकापुर के केशव को मिली 496वीं रैंक

अंबिकापुर के रहने वाले केशव गर्ग ने यूपीएससी की परीक्षा में 496वीं रैंक हासिल की है. वो नालंदा के छात्र केशव गर्ग ने 496वीं रैंक हासिल किया है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में रहकर भी मजबूत रणनीति से UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास किया जा सकता है. वहीं उनकी मां कुसुम घर का कहना है कि केशव गर्ग को यूपीएससी की परीक्षा और उसकी दूसरी पढ़ाईयों के लिए उनके परिवार को खूब मेहनत करना पड़ा है.

खबर में अपडेट जारी है…

ज़रूर पढ़ें