Chhattisgarh के विजय यादव ने दिखाया दम, इंडियन ओपन थ्रो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
विजय कुमार यादव
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का नाम एक बार फिर पूरे देश में चमका है. सरगुजा के रहने वाले विजय कुमार यादव ने इंडियन ओपन थ्रो प्रतियोगिता में अंडर 18 कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने मेंस अंडर-18 जेवलीन थ्रो में 69.95 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता.
विजय यादव ने किया प्रदेश का नाम रोशन
छत्तीसगढ़ के सरगुजा के घाटबर्रा के रहने वाले विजय कुमार यादव ने न सिर्फ अपना बल्कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. मुंबई में आयोजित इंडियन ओपन थ्रो प्रतियोगिता में अंडर 18 कैटिगरी में विजय कुमार यादव ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 69.95 मीटर भाला फेंक कर प्रथम स्थान हासिल किया.
इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के मनोज रहे. उन्होंने 66.48 मीटर भाला फेंका, जबकि तीसरे नंबर पर बिहार के वीरेंद्र यादव रहे.
इंडियन ओपन थ्रो प्रतियोगिता 2025 अंडर 18 जेवलीन थ्रो फाइनल रिजल्ट
विजय कुमार यादव, छत्तीसगढ़- 69.95 मीटर
मनोज चवन, महाराष्ट्र- 66.48 मीटर
वीरेंद्र यादव, बिहार- 65.78 मीटर
विवेक कुमार यादव, झारखंड- 57.94 मीटर
मंगेश गायकवाड़, महाराष्ट्र- 57.28 मीटर
रजत कुमार, उत्तर प्रदेश- 55.92 मीटर
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ समिट का आयोजन, डिप्टी CM अरुण साव हुए शामिल
वहीं, पुरुषों की अंडर 20 भाला फेंक स्पर्धा में उत्तर प्रदेश के दीपांशु शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 68.43 मीटर रहा. दूसरे नंबर पर रोहन यादव (उत्तर प्रदेश) 66.48 मीटर और गौरव पटेल (रिलायंस) 66.10 मीटर के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
इंडियन ओपन थ्रो प्रतियोगिता
मुंबई में दो दिवसीय 4th इंडियन ओपन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 20-21 मार्च को आयोजित इस प्रतियोगिता में मेंस और वुमेंस के लिए अलग-अलग कैटिगरी में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सभी वर्गों के लिए अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- CM विष्णु देव साय ने देखी विक्की कौशल की Chhaava, फिल्म की तारीफ में कही ये बात