Chhattisgarh: प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने के लिए राज्य स्तर पर होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम – बोलीं रीना बाबा साहेब कंगाले

Chhattisgarh News: स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के तहत आगामी 17 मार्च को राज्य स्तरीय नववधु सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
Chhattisgarh News

राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में राज्य स्तरीय बैठक की गई. इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा है कि लोकसभा आम निर्वाचन के महापर्व में मतदाताओं की भूमिका अहम है. निर्वाचन महापर्व में प्रत्येक मतदाता के मत की अपने क्षेत्र और देश के भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका है.

रीना बाबा साहेब कंगाले आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहीं थीं. जिसमे उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र तक पहुंचे. यह निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करने का एक बहुत महत्वपूर्ण माध्यम है.

राज्य स्तर पर विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने कहा कि आगामी एक माह में राज्य स्तर पर विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन ) कार्यक्रम के तहत आगामी 17 मार्च को नववधु सम्मान समारोह का राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा. इसमें नवविवाहित वधुओं को सम्मानित किया जाएगा. वहीं कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विशेष तौर पर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों व NSS, NCC और स्कॉउट गाइड के युवाओं के माध्यम से युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में युवाओं की बड़ी भूमिका होगी. युवा मतदाता न केवल स्वयं मतदान के लिए आगे आएं बल्कि अन्य मतदाताओं को भी मतदान केन्द्र तक आकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें. कंगाले ने बीते विधानसभा निर्वाचन- 2023 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में नेशनल सर्विस स्कीम (NSS), नेशनल कैडेट कोर (NCC) व स्कॉउट गाइड की भूमिका की प्रशंसा भी की. इसके अलावा उन्होंने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका को अहम बताया और बीते निर्वाचन के दौरान उनके कार्यों की सराहना की. वहीं बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शामिल नहीं किया जाए.

ये भी पढ़ें – CM विष्णुदेव साय ने जानकी जयंती समारोह का किया शुभारंभ, पंडित प्रदीप मिश्रा भी हुए शामिल

इन संस्थानों और विभागों के सहयोग से चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

कंगाले ने मतदाता जागरूकता के तहत जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया. बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा की. उन्होंने महिला बाल विकास विभाग, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, दूरदर्शन, आकाशवाणी, जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों एवं संस्थानों के समन्वय से पूरे प्रदेश में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाने पर जोर दिया.

बैठक में ये पदाधिकारी हुए शामिल

बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वय श्री पी एस ध्रुव तथा डॉ के आर आर सिंह, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य अधिकारी डॉ नीता वाजपेयी, महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री नंदलाल चौधरी, भारत स्कॉउट गाइड की राज्य समन्वयक श्रीमती सरिता पांडेय, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ शैलेन्द्र कुमार पटेल, पियाली फाउंडेशन की निदेशक डॉ मीता मुखर्जी सहित नेहरू युवा केन्द्र, दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

ज़रूर पढ़ें