साय सरकार का बड़ा फैसला, Chhattisgarh वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सलीम राज को कैबिनेट मंत्री का दर्जा
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
डॉ. सलीम राज को कैबिनेट मंत्री का दर्जा
छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज को केबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया है. उन्हें केबिनेट मंत्री का दर्जा शिष्टाचार के लिए प्रदान किया गया है.
सलीम राज ने साय सरकार का जताया आभार
डॉ. सलीम राज को जैसे ही कैबिनेट मंत्री पद का दर्जा मिला, तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए साय सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- ‘छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का आभार जताता हूं. इसेक अलावा बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व और शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.’
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा. आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए मैं सदैव कृतज्ञ रहूंगा, आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से हम प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे.
अक्टूबर में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने थे डॉ. सलीम राज
डॉ. सलीम राज अक्टूबर 2024 में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे.
बीते दिनों सुर्खियों में थे डॉ. सलीम राज
कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज सुर्खियों में आए थे. 30 दिसंबर 2024 को जब वह महासमुंद दौरे पर थे. इस दौरे के दौरान सलीम राज की मौजूदगी में मुस्लिम समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए. तब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खुद को कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शख्स बताया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलीम राज महासमुंद जिला प्रशासन पर भी भड़के थे.