Chhattisgarh के कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, जमकर बरसा पानी, जशपुर में पेड़ गिरने से 1 की मौत
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इन दिनों लोगों को गर्मी की तपन से राहत मिल रही है. पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है. 3 मई को एक बार फिर रायपुर, बिलासपुर, सक्ती, जशपुर समेत कई जिलों में मौसम ने करवट ली. तेज आंधी के साथ अलग-अलग जगहों पर जमकर बारिश हुई. इस दौरान जशपुर में एक हादसा भी हो गया. यहां पेड़ गिरने से एक कार चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं.
रायपुर में झमाझम बारिश
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.
जशपुर में आंधी से गिरा पेड़, 1 की मौत
जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में तेज आंधी के कारण दर्दनाक हादसा हो गया. नारायणपुर थाने के महुआटोली इलाके में आंधी-तूफान के कारण एक पेड़ चलती कार पर गिर गया. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कार सवार सूरजपुर से रांची जा रहे थे.
बिलासपुर में गिरी बिजली, 1 की मौत
बिलासपुर जिले में मौसम का मिजाज बदला. तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हुई. इस दौरान रतनपुर क्षेत्र में आंधी-तूफान से बचने के लिए दो लड़के पेड़ के नीचे खड़े गए. दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रतनपुर में भर्ती किया गया है.
कई जिलों में आंधी-बारिश
रायपुर और बिलासपुर के अलावा शनिवार को सरगुजा, पेंड्रा, सक्ती, कोरबा, बालोद और सूरजपुर में भी मौसम का मिजाज बदला. कई जगहों पर आंधी के कारण पावर सप्लाई बाधित हो गया.
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो दिनों तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार रात कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है.