Weather Update: अचानक Chhattisgarh में बदला मौसम का मिजाज, ठंड के बीच अंबिकापुर-बीजापुर समेत कई जिलों में हुई बारिश

Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड के बीच अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. शनिवार को अंबिकापुर, बीजापुर, कोरिया, पेंड्रा समेत कई जिलों में बारिश हुई.
weather

छत्तीसगढ़ में मौसम

Weather Update: छत्तीसगढ़ में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला. प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. अंबिकापुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बीजापुर और कोरिया जिले में पहले बादल छाए रहे. फिर ठंडी हवाएं चली और देखते ही देखते ही बारिश होने लगी.

कोरिया में बारिश

कोरिया में अचानक मौमस ने करवट ली. शनिवार को कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में हल्की बारिश हुई. जिले में बीते दो दिनों से घने बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक जिले में इसी तरह मौसम रहने का अनुमान जताया है. बादल छंटने के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ने का अनुमान है.

पेंड्रा में हुई झमाझम बारिश

शनिवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. तेज बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई. मौसम विभाग ने जिले में अगले दो दिनों जिले में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है.

अंबिकापुर में चली आंधी, हुई बारिश

अंबिकापुर जिले में भी शनिवार को मौसम का बदला हुआ मिजाज देखने को मिला. सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे. शाम को अचानक आंधी चलने लगी. इसके बाद बारिश भी हुई. बारिश होने से जिले के तापमान में गिरावट दर्ज हुई. इससे ठंड और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- Manmohan Singh की अंतिम विदाई से पहले भावुक हुए पूर्व CM भूपेश बघेल, बताया अपनी पहली मुलाकात और मजदूरों के साथ का यादगार किस्सा

बीजापुर में भीग गई धान

बीजापुर में बेमौसम बारिश और प्रशासन की लापरवाही की वजह से सैकड़ों क्विंटल धान गिली हो गई. इसके अलावा सूरजपुर जिले में भी शनिवार सुबह से मौसम बदला हुआ रहा.

ऐसे ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. इसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. प्रदेश के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- Kawardha में साल 2024 में लोगों ने जमकर छलकाए जाम, 9 महीने में गटक गए 200 करोड़ से ज्यादा की शराब

ज़रूर पढ़ें