Chhattisgarh: रायगढ़ में पति की मौत के बाद चिता में कूद गई पत्नी? मामले की जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh News: रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना के चिटकापानी गांव में पति के मौत के बाद पत्नी की चिता में कूद कर आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया हैं, परिजनों ने चक्रधर नगर पुलिस को इसकी सूचना दी है, वहीं चक्रधर नगर पुलिस अब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है. 
Chhattisgarh News

दोनों पति-पत्नी की फोटो

Chhattisgarh News: रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना के चिटकापानी गांव में पति के मौत के बाद पत्नी की चिता में कूद कर आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया हैं, परिजनों ने चक्रधर नगर पुलिस को इसकी सूचना दी है, वहीं चक्रधर नगर पुलिस अब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के चिटकापानी गांव में ट्रेलर का काम करने वाले जयदेव गुप्ता की मौत कैंसर की वजह से मेडिकल कालेज रायगढ़ में कल सुबह 10 बजे हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने मृतक का दाह संस्कार लगभग 4 बजे गांव में कर दिया था और 6 बजे परिजन और ग्रामीण अपने अपने घर लौट आये थे, जिसके बाद जयदेव गुप्ता की पत्नी गुलापी गुप्ता रात लगभग 10:00 बजे घर पर नहीं दिखाई दी तो परिजनों ने आसपास महिला की तलाश शुरू की,लेकिन महिला कही नही मिली. जिसके बाद परिजनों ने शमशान घाट जाकर जब देखा तो परिजनों ने मौके पर महिला का चप्पल ,चश्मा और साड़ी चिता के पास पाया ,जिस पर परिजनों ने आशंका जातया की गुलापी गुप्ता अपने आप को सती कर चिता पर कूद कर आत्महत्या कर ली है, इसके बाद से गांव में एक माहौल बन गया कि महिला ने पति की मौत के बाद इतना व्याकुल हुई कि खुद ही चिता पर आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा डायरिया, पूरे प्रदेश भर में अब तक 10, 830 मरीज़ मिले

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्रधर नगर थाना को इसकी सूचना दी और पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है, फिलहाल पुलिस ने हर एक एंगल से जांच करने का दावा कर रही है और महिला गुलपी गुप्ता की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

अपनी तरह का एक अलग मामला

रायगढ़ में जिस तरह यह घटना हुई है, इसके बाद इस प्रकरण को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में यह चर्चा का विषय बन गया है. सती प्रथा की आग कब की ठंडी हो चुकी है लेकिन पति के मुंह में जिस तरह महिला ने अपना जीवन आज के हवाले झोंक दिया इसके कारण कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है. हालांकि पुलिस अभी भी मामले में जांच की बात कह रही है, लेकिन एक सवाल जो लोगों के मन में फिर से तैरने लगा है कि क्या रायगढ़ क्षेत्र में सती प्रथा फिर से शुरू हो गई है। यदि नहीं तो आखिर ऐसा क्यों हुआ यह सवाल अभीखड़ा है?

ज़रूर पढ़ें