Chhattisgarh: क्या लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू होगी महतारी वंदन योजना? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कही ये बात
Chhattisgarh: पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वर्चुअली महतारी वंदन योजना की राशि जारी की. इसके तहत महिलाओं के खाते में 1000 डाले गए. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर के साइंस कालेज मैदान में कार्यक्रम की अध्यक्षता की. महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी की गई.
इस दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है. महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देने का वादा किया गया. सरकार ने अपना वादा पूरा किया.
देश में महतारी वंदन योजना के लागू होने को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी प्रतिक्रिया
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है. पीएम मोदी की एक और गारंटी आज पूरी हो गई. 70 लाख महिलाओं के खातों में एक-एक हजार की राशि भेजी गई है. सालाना 12 हजार महिलाओं के खातों में जाएंगे. इस योजना के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी.
वहीं महतारी वंदन योजना को देश में लागू करने के सवाल पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना, मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना लागू हुई है. ‘मोदी की गारंटी’ है आगे पूरा हो सकती है.
ये भी पढ़ें- पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, हवाई किराया कम करने की उठाई मांग
थर्ड जेंडर की मांग पर करेंगे विचार – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
प्रदेश थर्ड जेंडर इसकी मांग कर रहे हैं, कि उन्हें भी महतारी वंदन योजना का लाभ मिले. उन्हें भी इसमे शामिल किया जाए. इसे लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि थर्ड जेंडर की इस मांग पर हम चर्चा करके विचार करेंगे.