Chhattisgarh: सांसद बनने के बाद पहली बार रायगढ़ पहुंचे नवीन जिंदल, बोले- आप मुझे यहां का एमपी भी मान सकते हैं

Chhattisgarh News: कुरुक्षेत्र के सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल अपनी पत्नी शालू जिंदल के साथ आज रायगढ़ दौरे पर रहे अपने निजी विमान से जिंदल के हेयर स्ट्रिप पहुंचे, जिंदल के कर्मचारियों सहित रायगढ़ के भी भाजपा नेता और ट्रांसपोर्टरों ने सांसद नवीन जिंदल की गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.
Chhattisgarh News

नवीन जिंदल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे रायगढ़

Chhattisgarh News: कुरुक्षेत्र के सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल अपनी पत्नी शालू जिंदल के साथ आज रायगढ़ दौरे पर रहे अपने निजी विमान से जिंदल के हेयर स्ट्रिप पहुंचे, जिंदल के कर्मचारियों सहित रायगढ़ के भी भाजपा नेता और ट्रांसपोर्टरों ने सांसद नवीन जिंदल की गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. कर्मा-ढोल, नगाड़ों के साथ जिंदल परिसर में रैली निकली गई. जहां कर्मचारीयों ने जगह जहग स्वागत किया, जिसके बाद नवीन जिंदल ने अपने पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल में मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

ये भी पढ़ें- डायरिया के डर से स्कूल, राशन दुकान और उप स्वास्थ्य केंद्र हुए बंद, शिक्षक और डॉक्टर भी लापता

आप मुझे रायगढ़ का भी सांसद मान सकते हैं – नवीन जिंदल

मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जीतने के बाद पहली बार रायगढ़ छत्तीसगढ़ आने का मौका मिला है. लोगों में खुशियां लोगों ने घर में जो के साथ स्वागत किया, क्योंकि रायगढ़ छत्तीसगढ़ मेरी कर्मभूमि है. पिछले 32 वर्षों से मैं यहां कार्यरत हूं, यहां सभी से रिश्ते पारिवारिक रिश्ते हैं, हर रोज राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लड़ाई लड़ने में भी रायगढ़ के लोगों ने भरपूर मेरा सहयोग किया था, और आज पूरा देश हर रोज अपना राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकता है, साथ उन्होंने कहा कि आप मुझे रायगढ़ कभी संसद मान सकते हैं, क्योंकि रायगढ़ मेरा कर्म भूमि है, रायगढ़ और आसपास के गांव के विकास के लिए हम कार्यरत हैं.

पूर्व सांसद विष्णु देव जी अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं, ओपी चौधरी यहां से विधायक हैं और मंत्री हैं, पूर्व IAS रहे हैं. हम सभी का रायगढ़ से बहुत लगाव है, हम सब मिलकर रायगढ़ को सुंदर शहर बनाना चाहते हैं.

ज़रूर पढ़ें