Chhattisgarh में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हुई शुरू, इन्हें मिलेगा लाभ, जानिए कैसे करें आवेदन

Chhattisgarh: मोदी की गारंटी का एक और वादा आज पूरा हो गया है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी “तीर्थ दर्शन योजना” का आज आधिकारिक शुभारंभ हो गया.
CG News

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

Chhattisgarh: मोदी की गारंटी का एक और वादा आज पूरा हो गया है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी “तीर्थ दर्शन योजना” का आज आधिकारिक शुभारंभ हो गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत करते हुए पहली तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया. इस योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों और कम आय वाले परिवारों को प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. वही कांग्रेस इसे बीजेपी का दोहरा मापदंड बता रही है.

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बुजुर्गों को मिलेगा लाभ

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तीर्थ दर्शन योजना शुरू हो गई है, इसमें गरीब वर्ग के बुजुर्ग चारोधाम जा सकेंगे. योजना में 60 साल से अधिक के बुजुर्ग यात्रा का लाभ लेंगे. वहीं राज्य सरकार श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने की पूरी व्यवस्था करेगी. समाज कल्याण विभाग इस योजना का संचालन करेगा.

2013 में हुई थी शुरुआत

बता दें कि डॉ रमन सिंह वाली भाजपा सरकार ने 2013 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत हुई थी. लेकिन जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो इस योजना को बंद कर दी गई थी. अब फिर से जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रा  योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. इस विशेष ट्रेन में बुजुर्ग श्रद्धालु तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरई के तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें- CBI के एक्शन पर भूपेश ने तोड़ी चुप्पी, BJP पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- महादेव ऐप मामले में हमने कराई थी जांच

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उन लोगो का सपना पूरा हो रहा है. जो तीर्थ यात्रा में जाने का सपना तो देखते है लेकिन आर्थिक कारणों से नहीं जा पाते है. 780 श्रद्धालु वाली पहली ट्रेन आज रवाना हुई.  श्रद्धालुओं ने बताया कि काफी बेहतर योजना है लोगो के सपनो का साकार हो रहा है.

ऐसे करें आवेदन

छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी तहसील या उप-तहसील से फॉर्म लेकर जमा करना होगा. फार्म में आपको पूरी जानकारी भरनी होगी. इसके साथ ही कुछ संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे. इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पते का प्रमाण पत्र और मेडिकल प्रमाण पत्र जरूरी .है अगर 65 वर्ष से ऊपर का कोई सीनियर सिटीजन साथ में किसी सहायक को ले जाना चाहता है. तो सहायक का आवेदन भी अटैच करना होगा. तीर्थ यात्रियों को चयन कलेक्टर के द्वारा किया जाएगा. 

ज़रूर पढ़ें