Chhattisgarh में 147 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी, राजभाषा दिवस पर CM ने की घोषणा
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों श्रीफल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान CM ने छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखे गए किताब “कठवा” और “रिया के चाय”, “डोकरी दाई के कहिनी” किताबों का विमोचन किया
छत्तीसगढ़ में बनेगी चित्रोत्पला फ़िल्म सिटी
सीएम साय ने सभी को छत्तीसगढ़ राजभाखा दिवस की बधाई देते हुए बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि चित्रोत्पला फ़िल्म सिटी निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 147 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. महानदी के किनारे फ़िल्म सिटी का निर्माण होगा. इस फ़िल्म सिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Raipur: अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोज़र, फुल चौक और भाटागांव में हुई कार्रवाई
पर्यटन के क्षेत्र में मिली कई बड़ी सौगात
सीएम साय ने पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी भी सौगात दी है, उन्होंने कहा कि माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तीर्थ सुविधा का विकास होगा. वहीं प्रसाद योजना के तहत 48.44 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दी है. इसके अलावा “जशपुर-कुनकुरी-मैनपाट-कमलेशपुर-महेशपुर-कुरदर-सरोधादादर-गंगरेल- कोंडागांव -नाथिया नवा गांव – जगदलपुर-
चित्रकूट-तीर्थगढ़ का विकास” नामक एक परियोजना की भी मजूरी मिली है. इस योजना के लिए 96.10 करोड़ रुपये मिलेंगे. स्वदेश दर्शन 2.0 में ‘बिलासपुर’ और ‘जगदलपुर’ को डेवलप किया जाएगा. वहीं “मयाली बगीचा” जशपुर की भी पर्यटन स्थल के रूप में पहचान होगी.
पद्म श्री अवार्ड मिलने वालों को अब मिलेंगे 10 हजार
छत्तीसगढ़ में पद्म श्री अवार्ड प्राप्त करने वाले लोगों को 5 हजार मिलने वाली राशि को CM ने 10 हजार देने का ऐलान किया गया है.