Raipur में को-वर्किंग स्पेस और इनोवेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे CM, उद्यमी महिलाओं का होगा सम्मान

Raipur: राजधानी रायपुर में कल को-वर्किंग स्पेस “आरंभ”, इनोवेशन सेंटर, “इनोवेट” और बाॅक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित को-वर्किंग स्पेस “आरंभ”, इनोवेशन सेंटर, “इनोवेट” एवं बाॅक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का लोकार्पण 11 दिसंबर को करेंगे. किराए के ऑफिस से बेहतर हैं को-वर्किंग स्पेस, […]
raipur

को-वर्किंग स्पेस

Raipur: राजधानी रायपुर में कल को-वर्किंग स्पेस “आरंभ”, इनोवेशन सेंटर, “इनोवेट” और बाॅक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित को-वर्किंग स्पेस “आरंभ”, इनोवेशन सेंटर, “इनोवेट” एवं बाॅक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का लोकार्पण 11 दिसंबर को करेंगे.

किराए के ऑफिस से बेहतर हैं को-वर्किंग स्पेस, महानगरों जैसा ऑफिस है तैयार

स्टार्टअप शुरू करने वाले सुमीत जैन बताते हैं कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार महानगरों की तर्ज पर युवाओं के लिए वर्किंग स्पेस तैयार किया गया है। यहां स्टार्टअप से युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. साथ ही महानगरों जैसे ऑफिस तैयार किया गया है। वे कहते हैं कि शहर के बीच में ऐसे वर्किंग स्पेस हमारे के लिए बहुत ही फायदेमंद है और शांत वातावरण के बीच में एक बेहतर माहौल में हमें काम करने का अवसर मिल रहा है। साथ ही किराए के ऑफिस से बेहतर यह आॅफिस है. जहां किसी भी तरह का कोई भी चीज खरीदकर लाने की जरूरत नहीं है। टेबल, कुर्सी से लेकर सबकुछ एक ही स्थान पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में सभी जिलों के प्रभारी सचिव हुए नियुक्त, सरकारी कामकाज की करेंगे मॉनिटरिंग

जानें आरंभ में क्या-क्या मिल रही सुविधाएं

मीटिंग के लिए मिनी आडिटोरियम बनाए गए है. जहां पर टेबल-कुर्सी भी उपलब्ध है. मीटिंग रूम की सुविधा, वीडियो शूटिंग रूम, कैफेटेरिया, पार्किंग स्पेस कार एवं बाइक, प्राइवेट केबिन, हाईस्पीड इंटरनेट, सीसीटीवी कैमरा, फायर सिक्योरिटी, एसी.

उद्यमी महिलाओं का होगा सम्मान

इसके साथ ही CM विष्णु देव साय युवाओं को जाॅब ऑफर लेटर प्रदान करेंगे नव उद्यमी महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री और नगरी प्रशासन और विकास मंत्री अरूण साव करेंगे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री और वन एवं जलवायु मंत्री केदार कश्यप और सांसद बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहेंगे.

बता दें कि राजधानी रायपुर में को-वर्किंग स्पेस “आरंभ” का जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग एवं इनोवेशन सेंटर, “इनोवेट” का भाठागांव अंतर राज्यीय बस टर्मिनल में निर्माण किया गया है…पंडरी, अटल एक्सप्रेस-वे फ्लाईओव्हर के नीचे बाॅक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया गया है.

ज़रूर पढ़ें