अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर भी जनता के बीच पहुंचे CM विष्णु देव साय, मंत्रियों के साथ भी हुआ हंसी-मजाक

CM Vishnu Deo Sai Interview: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण में सीएम विष्णु देव साय प्रदेश के गांवों का आकस्मिक दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर सीएम साय जनता के बीच पहुंचे.
CM Vishnu Deo Sai Interview

CM Vishnu Deo Sai Interview: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण में सीएम विष्णु देव साय प्रदेश के गांवों का आकस्मिक दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर सीएम साय जनता के बीच पहुंचे. उन्होंने सारंगढ़ और रायगढ़ के गांवों में लोगों की समस्याओं को सुना और सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया. वहीं सुशासन तिहार के दौरान सीएम साय का पूरे दिन का क्या शेड्यूल रहता है? कैसे वो अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर जनता के बीच पहुंचे? विस्तार न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री से खास बातचीत की.

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा है. इसके तहत सीएम साय रोज जनता के बीच पहुंच रहे हैं. वहीं विस्तार न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार के तीसरा चरण में मैं खुद जा रहा हूं. सुशासन तिहार बहुत अच्छा चल रहा है. हम लोगों के बीच जा रहे हैं. सरकार की योजनाएं कहां तक पहुंच रहीं हैं, उनका फीड बैक ले रहे हैं. लोग काफी खुश हैं उनका प्यार मिल रहा है.’

मैरिज एनिवर्सरी पर भी जनता के बीच पहुंचे CM

वहीं 27 मई को सीएम विष्णु देव साय की मैरिज एनिवर्सरी थी. इसके बाद भी वो जनता के बीच पहुंचे. इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी और कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी उनके साथ दिखे. मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि आज उनकी मैरिज एनिवर्सरी है, इसके बाद भी वो सुशासन तिहार में जनता के पास पहुंचे और पूरे दिन उनकी समस्याओं को सुना.

85 साल के भागीरथी का CM ने किया सम्मान

सारंगढ़ के कनकबीरा गांव में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. इस दौरान 85 साल के एक बुजुर्ग भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. विस्तार न्यूज़ की टीम को देखकर बुजुर्ग ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री से मिलना है. इसके बाद विस्तार न्यूज़ की पहल पर मुख्यमंत्री साय ने बुजुर्ग से मुलाकात की और फिर माला पहनाकर उनको सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के युवाओं के लिए खुशखबरी, खेल विभाग में होगी बंपर भर्ती, मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया आदेश

CM साय बोले- मुनगा भाजी बहुत फायदेमंद

सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री रायगढ़ भी पहुंचे. दिनभर लोगों से मिलने के कारण सीएम को खाना खाने में देर हो गई. करीब साढ़े 3 बजे मुख्यमंत्री खाना खाने के लिए बैठे. सीएम साय ने बताया कि हर दिन काम के चलते ये अक्सर होता है. खाना तो समय से बन जाता है लेकिन काम के कारण खाना खाने में देरी हो जाती है. मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने कहा कि हमारा काम पहले है. खाना उसी के साथ हो जाता है. इस दौरान खाना खाते समय सीएम साय ने मुनगा(सहजन) के फायदे गिनाए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ने कहा, ‘रायगढ़ में मैं मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं आता हूं. यहां आने पर मुझे परिवार का एहसास होता है. यहां लोगों ने मुझे लगातार 20 आशीर्वाद देकर अपना सांसद बनाया है.’

ज़रूर पढ़ें