BSF कैंप पहुंचे CM साय-डिप्टी सीएम शर्मा, तिलक लगाकर जवानों को बाइक की गिफ्ट, बढ़ाया हौसला

Narayanpur: CM विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा नारायणपुर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने BSF कैंप में जनचौपाल लगाई. साथ ही तिलक लगाकर जवानों का हौसला बढ़ाया और उन्हें बाइक की सौगात दी.
cm_sai_bsf_camp

BSF कैंप पहुंचे CM साय-डिप्टी CM

Narayanpur: नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिलने के बाद CM विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) और डिप्टी CM (Vijay Sharma) नारायणपुर जिले के बासिंग दौरे पर पहुंचे. CM साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बासिंग में BSF कैंप पहुंचकर जवानों से मुलाकात की. उनके साथ चौपाल लगाई, उन्हें तिलक लगाया और उनकी बाइक को हरी झंडी भी दिखाई. इतना ही नहीं BSF जवानों के साथ लंच भी किया.

जवानों से मिलने पहुंचे CM विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय 23 मई को नारायणपुर जिले के बासिंग स्थित सुरक्षा बलों के शिविर पहुंचे. उनके साथ डिप्टी CM विजय शर्मा भी मौजूद रहे. दोनों ने BSF कैंप में जवानों के साथ मुलाकात की. CM विष्णु देव साय ने जवानों को तिलक लगाया. इसके बाद जवानों को बाइक की सौगात देते हुए हरी झंडी दिखाई.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1925859020037931282

जवानों के साथ किया लंच

बासिंग नारायणपुर से 22 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ के जंगलों में मौजूद है. बासिंग के BSF कैंप में CM साय ने सुशासन तिहार के तहत अपनी जन चौपाल लगाई और जवानों के साथ बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. इतना नहीं . CM विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा ने कैंप में जवानों के साथ लंच भी किया.

CM साय ने बासिंग कैंप में की घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग कैंप में की घोषणा-

  1. 20 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर में पुलिया निर्माण
  2. 10 लाख की लागत से बासिंग हेतु खेल मैदान की स्वीकृति
  3. 10 लाख की लागत से बासिंग में बालक आश्रम एवं माध्यमिक शाला मरम्मत की स्वीकृति
  4. 24 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर और एहनार में नवीन आंगनबाड़ी भवन
  5. 25 लाख की लागत से ग्राम बासिंग में हाट बाजार से बस्ती तक 500मीटर सीसी सड़क की स्वीकृति
  6. ग्राम कुंदला, बासिंग और मुरहापदर में नवीन घोटूल के लिए 15 लाख की स्वीकृति

इस दौरान CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘हमारे जवान लगातार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, हमें सफलता भी मिल रही है. हाल ही में नारायणपुर अबूझमाड़ इलाके में जो ऑपरेशन हुआ, वह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है और हमारे जवानों को बड़ी सफलता मिली है. ये नक्सलवाद पर बहुत बड़ा झटका है. 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का हमारा संकल्प करीब आ रहा है.’

बासिंग में समाधान शिविर

नारायणपुर जिले के दौरे पर पहुंचे CM विष्णु देव साय बासिंग में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर में भी शामिल हुए. यहां जनचौपाल में उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की.

ये भी पढ़ें- NITI आयोग की बैठक में शामिल होंगे CM मोहन यादव और विष्णु देव साय, दिल्ली में PM मोदी करेंगे अध्यक्षता

जवानों के पार्थिव शरीर को दिया कंधा

इससे पहले CM विष्णु देव साय ने नारायणपुर और बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. उन्होंने कहा- ‘बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हमारे जांबाज जवान को आज माना में पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. हमारी सरकार बस्तर संभाग में शांति और समृद्धि स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. नक्सलियों के खात्मे का यह अभियान जारी रहेगा. मार्च 2026 तक नक्सलवाद का यह नासूर प्रदेश से समाप्त होकर रहेगा. जय हिंद! जय बस्तर!’

ज़रूर पढ़ें