जापान, दक्षिण कोरिया… मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे विष्णु देव साय, जानें 10 दिनों का शेड्यूल

CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सीएम बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे हैं. वह 21 अगस्त को 10 दिनों के लिए विदेश दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरान वह जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे. वहां से प्रदेश के लिए निवेश लेकर आएंगे. जानें उनका पूरा शेड्यूल-
Chhattisgarh

CM विष्णुदेव साय

CM Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. वह 21 अगस्त को 10 दिनों के लिए विदेश दौरे पर रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद CM विष्णु देव साय का यह पहला विदेश दौरा है. मुख्यमंत्री सबसे पहले जापान जाएंगे. उसके बाद दक्षिण कोरिया. दोनों जगहों पर उद्योगपतियों से मुलाकात कर वह प्रदेश के लिए निवेश लाएंगे.

मुख्यमंत्री का दौरा क्यों खास है?

CM विष्णु देव साय बतौर मुख्यमंत्री पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करना है. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है. मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी विदेश दौरे पर जाने वाले हैं.

मुख्यमंत्री विदेश दौरे में क्या-क्या करेंगे?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 अगस्त को सुबह दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में बैठकों में शामिल होने के बाद रात को जापान के लिए उड़ान भरेंगे. मुख्यमंत्री जापान में स्थानीय उद्योगपतियों, निवेशकों और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर प्रोत्साहित करेंगे.

उद्योग नीति को लेकर होगी चर्चा

उद्योगपतियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के उद्योग नीति को लेकर जानकारी देंगे. इसके अलावा प्रदेश में निवेश तकनीकी सहयोग और औद्योगिक विकास के नए मॉडल पर चर्चा होने वाली है. सरकार का विशेष रूप से ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, खाद्य प्रसंस्करण, नवीन ऊर्जा जैसे क्षेत्र पर फोकस रहने वाला है. जापान दौरे के बाद मुख्यमंत्री साय दक्षिण कोरिया पहुंचेंगे. यहां वह औद्योगिक साझेदारी, तकनीकी हस्तांतरण और लॉजिस्टिक्स सुधार से जुड़ी अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे. दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग से राज्य में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और बेहतर अधोसंरचना विकास के नए अवसर खुलेंगे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की सांसद फूलोदेवी नेताम और मोहन मरकाम को झारखंड में अहम जिम्मेदारी, संगठन सृजन के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर

नई उद्योग नीति आने के बाद अब तक कितना मिला निवेश

नई औद्योगिक नीति में राज्य सरकार ने सबसे ज्यादा जोर पॉवर सेक्टर पर दिया है. इस सेक्टर में अब तक छत्तीसगढ़ को 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू के साथ ही रायपुर में भी इन्वेस्टर्स समिट हो चुकी हैं. इस दौरान प्रदेश को 6 लाख 65 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले.

ज़रूर पढ़ें