आवारा पशुओं को लेकर CM साय ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, ये चार विभाग मिलकर दूर करेंगे समस्या
CM Vishnu Deo Sai
CG News: मंगलवार को सीएम मंत्रालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों से सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी ली. इसके साथ ही सड़कों पर निराश्रित पशुओं की आवाजाही पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं.
आवारा पशुओं को लेकर CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में संचालित गौशालाओं, गौठानों, कांजी हाउस और काउ-कैचर (Cow-Catcher) जैसी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. CM ने राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित गांवों में पशुओं के प्रबंधन हेतु प्रभावी एवं व्यावहारिक मॉडल विकसित करने के निर्देश दिए.
ये चार विभाग मिलकर दूर करेंगे समस्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि- सड़क दुर्घटनाओं की एक प्रमुख वजह मवेशी हैं, संबंधित विभागों को त्वरित, ठोस और समन्वित कार्य योजना के साथ आगे बढ़ना होगा.
मुख्यमंत्री साय ने पशुधन विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और लोक निर्माण विभाग को आपसी तालमेल के साथ जिम्मेदारी साझा करने के निर्देश दिए.