CM साय ने किया RAMP योजना का शुभारंभ, जानें छत्तीसगढ़ की जनता को क्या होगा फायदा?
CM विष्णु देव साय
CM Vishnu Deo Sai: 1 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय ने उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित किया. साथ ही रैंप (RAMP) योजना का शुभारंभ भी किया. मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ लगातार विकास कर रहा है. प्रदेश में उद्योग को बढ़ाने के लिए उचित वातावरण है. राज्य सरकार ने नई उद्योग नीति जारी की हैं. इस नीति को बड़ी मेहनत के साथ तैयार किया गया है, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है.
छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल डायलॉग
शनिवार को नवा रायुपर अटल नगर में छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय ने उद्यमियों को संबोधित किया और प्रदेश की नई उद्योग नीति पर विस्तृत चर्चा की. इसके अलावा MSME सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए RAMP योजना का प्रदेश में शुभारंभ भी किया.
क्या है रैंप योजना?
छत्तीसगढ़ में MSME निष्पादन को बढ़ाने और तेज करने (आरएएमपी) भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को मजबूत करने के लिए विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त एक केंद्रीय क्षेत्र कार्यक्रम है. रैंप योजना से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को मदद मिलती है. इस योजना का मकसद, MSME के प्रदर्शन को बढ़ाना और उनके विकास को गति देना है. इस योजना के जरिए, बड़ी कंपनियों और MSME के बीच संबंध मजबूत किए जाते हैं.
रैंप योजना की खास बातें
- इस योजना को विश्व बैंक से वित्तीय सहायता मिलती है.
- इस योजना के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को परियोजनाओं के लिए अनुदान दिए जाते हैं.
- इस योजना का मकसद पांच साल में 5.5 लाख MSME को फायदा पहुंचाना है.
- इस योजना के जरिए, MSME के लिए स्थायी व्यावसायिक अवसर बनाए जाते हैं.
- MSME के उत्पादन और कारोबार में आईसीटी उपकरणों और अनुप्रयोगों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
- रैंप योजना का लाभ लेने के लिए, पात्रताः उद्योग आधार ज्ञापन (यूएएम) वैध होना चाहिए, जीएसटीएन नंबर वैध होना चाहिए.