दीपक बैज की मांग पर CM साय ने कांग्रेस को कहा ‘धन्यवाद’, सचिन पायलट के दौरे पर उठाए सवाल, बोले- उनको अच्छी तरह से मालूम है

CG News: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय जशपुर से लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग सवालों पर खुलकर जवाब दिए.
cm_sai_return

CM विष्णु देव साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर से रायपुर वापस आ गए हैं. हरेली तिहार मनाकर लौटे CM साय ने कई सवालों पर खुलकर बात की. PCC चीफ द्वारा छत्तीसगढ़ से उपराष्ट्रपति की मांग पर CM साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को धन्यवाद दिया कि और कहा कि कांग्रेस को एहसास हो गया है कि BJP में योग्य लोग हैं. इसके अलावा सचिन पायलट के रायपुर दौरे पर निशाना भी साधा.

PM मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नंबर वन लोकप्रिय नेता बनने पर खुशी जाहिर करते हुए CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘आज के समय में पीएम मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हो गए हैं. वह तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने हैं. पूरे विश्व में भारतवासियों का मान-सम्मान बढ़ा है. PM मोदी ने हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाया है. एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा बुलंद करते हुए वे हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं.’

‘कांग्रेस को धन्यवाद’

PCC चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ से उप राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए CM साय ने कहा- ‘कांग्रेस को धन्यवाद. कांग्रेस को एहसास हो गया है कि BJP में योग्य लोग हैं.’

सचिन पायलट के दौरे पर हमला

वहीं, सचिन पायलट के रायपुर दौरे पर हमला बोलते हुए CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘अब क्यों चैतन्य बघेल जेल पहुंचे हैं उनको अच्छी तरह से मालूम है. ये सिर्फ भूपेश परिवार को सांत्वना देने की बात कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- CG शराब घोटाला: चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से मिलने जेल पहुंचे सचिन पायलट, BJP पर बोला हमला

वहीं, CM विष्णु देव साय 30 जुलाई को दिल्ली जाने वाले हैं. इस दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के काम होते हैं. अनेक समस्याएं होती हैं. उन कामों को लेकर यह दौरा है. इस दौरान इन कामों को लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और दिग्गज नेताओं से मुलाकात होती है.

ज़रूर पढ़ें