CM साय का सरप्राइज: अचानक हेलीकॉप्टर से उतरकर पहुंचे समाधान शिविर, सुनी जनता की बात

Sushasan Tihar: CM विष्णु देव साय सुशासन तिहार अभियान के तहत 16 मई को सीतागांव पहुंचे. यहां उन्होंने समाधान शिविर में लोगों से बातचीत की. इसके बाद ITBP कैंप में जवानों से भी मुलाकात की. उनके साथ गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे.
cm_sai_tihaar

सीतागांव पहुंचे CM साय और विजय शर्मा

Sushasan Tihar: सुशासन तिहार अभियान के तहत CM विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर 16 मई को मोहला-मानपुर जिले में उतरा. CM विष्णु देव साय अचानक मोहला-मानपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव सीतागांव पहुंचे. यहां उन्होंने समाधान शिविर में लोगों से बातचीत के दौरान फीडबैक लिया. इसके अलावा PM आवास योजना के हितग्राहियों को पक्के मकान की चाबी सौंपी. मेधावी छात्रों से मुलाकात की और क्षेत्र की जनता के लिए कई घोषणाएं भी कीं. उनके साथ मौके पर डिप्टी CM विजय शर्मा भी मौजूद रहे.

सीतागांव पहुंचे CM विष्णु देव साय

CM विष्णु देव साय शुक्रवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में महाराष्ट्र सीमा के नजदीक है मानपुर विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे सीतागांव पहुंचे. सबसे पहले CM साय ने समाधान शिविर पहुंचकर लोगों से बातचीत की. उनसे सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान CM साय ने पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों को उनके पक्के आवास की चाबी भी सौंपी.

मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत

CM विष्णु देव साय ने इस मौके पर क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया. इसके अलावा राशनकार्ड, जॉब कार्ड, लखपति दीदी योजना से संबंधित दीदियों को, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, व्यक्तिगत शौचालय के हितग्राही सभी को उनके समस्याएं के समाधान कर प्रमाण पत्र भी सौंपे.

CM साय ने की बड़ी घोषणाएं

इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने क्षेत्र की जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं. इनमें-

  • सीतागांव उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन करने की घोषणा
  • मोहला में बस स्टैंड और छात्रावास निर्माण
  • सीतापुर में हाइ स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन
  • अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना की घोषणा शामिल है

ये भी पढ़ें- CG Board Result: छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

जवानों से की मुलाकात

CM विष्णु देव साय इस मौके पर ITBP कैंप भी पहुंचे और उन्होंने जवानों से मुलाकात की. जवानों से बातचीत कर CM साय ने उनका हौसला बढ़ाया. इस मौके पर उनके साथ डिप्टी CM विजय शर्मा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बच्चों को बांटी चॉकलेट-इमली पेड़ के नीचे लगाई चौपाल, देखिए CM विष्णु देव साय का अलग अंदाज

ज़रूर पढ़ें