छत्तीसगढ़ से MP के लिए एक और नई ट्रेन की सौगात, CM साय ने केंद्रीय रेल मंत्री को कहा- धन्यवाद
रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी
CG News: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच एक और ट्रेन शुरू हो गई है. 3 अगस्त को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली रायपुर से जबलपुर के लिए एक्सप्रेस की सौगात दी. इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. नई एक्सप्रेस की सौगात के लिए CM साय ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद कहा है.
CM साय ने केंद्रीय रेल मंत्री को कहा- धन्यवाद
इस नई रेल की सौगात पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘देश को 3 नई रेल सेवा की सौगात मिली है. इनमें छत्तीसगढ़ को रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस की सौगात मिली है. रेल सौगात के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दे रहा हूं. पिछले एक दशक में 47 हजार 447 करोड़ रुपयों की रेल परियोजनाएं मिली हैं. छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन के लिए केंद्र से सहयोग मिल रहा है. दुरुस्त अंचल क्षेत्रों में रेल विकास पहुंच रहा है. रायपुर से जबलपुर जाने के लिए पहले एक रेल सुविधा होती थी. छत्तीसगढ़ के लोगों को नई रेल सेवा की सुविधा मिलेगी. इससे छत्तीसगढ़ और एमपी के बीच का प्रेम बढ़ेगा.
जबलपुर-रायपुर के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी
जबलपुर से अब रायपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलेगी. जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस में कुल 15 कोच हैं. इसमें एक एसी चेयर कार, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी कोच, 8 द्वितीय साधारण जनरल कोच, एक SLR और एक जनरेटर कोच है. सभी कोच एलएचबी कोच हैं. जबलपुर से ट्रेन सुबह 6 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी और दोपहर 1.50 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, रायपुर से ये ट्रेन दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी और रात 10.45 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
बालाघाट के रास्ते पहुंचेगी ट्रेन
.यह ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर ट्रेन मदन महल, नैनपुर, बालाघाट जंक्शन, गोंदिया जंक्शन, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए रायपुर जंक्शन पहुंचेगी.