खेलेगा बस्तर-बढ़ेगा बस्तर: CM विष्णु देव साय ने किया बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो और मस्कट का अनावरण

Bastar Olympics 2024: CM विष्णु देव साय ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो और मस्कट का अनावरण किया. लोगो में बस्तर की संस्कृति और परंपराओं की झलक भी दिख रही है.
Bastar Olympics 2024

बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो और मस्कट का अनावरण

Bastar Olympics 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और मस्कट (शुभंकर) का अनावरण किया. इस मौके पर उनके साथ डिप्टी CM अरूण साव और डिप्टी CM विजय शर्मा के अलावा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे. बस्तर ओलंपिक के लोगो में बस्तर की संस्कृति और परंपराओं की झलक भी दिख रही है. बस्तर ओलंपिक के मस्कट के लिए पहाड़ी मैना और वन भैंसा को चुना गया है.

CM साय ने किया अनावरण

CM विष्णु देव साय ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो मस्कट का अनावरण करते हुए कहा- ‘खेलेगा बस्तर-बढ़ेगा बस्तर. आज निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में ‘बस्तर ओलंपिक – 2024′ के शुभंकर पहाड़ी मैना और वन भैंसा एवं प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया. यह शुभंकर वन्य जीवों के संरक्षण को समर्पित है. साथ ही इसके प्रतीक चिन्ह में बस्तर की संस्कृति और परंपरा की झलक है.’

बस्तर ओलंपिक 2024 का लोगो और मस्कट

बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो मरकट में बस्तर की संस्कृति और परंपराओं की झलक दिख रही है. पहाड़ी मैना और वन भैंसा बने को बस्तर ओलंपिक का मस्कट बनाया गया है, जो वन्य जीव संरक्षण को समर्पित है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में गोवर्धन पूजा की धूम, पूर्व CM भूपेश बघेल ने गाय को बांधी सोहाई

बस्तर ओलंपिक 2024

बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए बस्तर जिले के सभी ब्लॉक में 5 नवंबर से जोन स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होगी. इसके अलावा 15 नवंबर को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी. इस ओलंपिक में शामिल होने के लिए जिन खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है, वे खिलाड़ी अपने विकासखंड की जोन स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

ज़रूर पढ़ें