CM विष्णु देव साय ने देखी विक्की कौशल की Chhaava, फिल्म की तारीफ में कही ये बात

Chhaava: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर आधारित विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा देखी.
cm_sai_chhaava

CM साय ने देखी फिल्म छावा

Chhaava: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) भी नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब के मिनी थिएटर में फिल्म देखने के लिए पहुंचे. डिप्टी CM विजय शर्मा के साथ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में उन्होंने मूवी देखी. मूवी देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तारीफ भी की.

CM साय ने देखी फिल्म छावा

CM विष्णु देव साय ने शनिवार को नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब के मिनी थिएटर में छावा फिल्म देखी. उनके साथ डिप्टी CM विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक अनुज शर्मा और सम्पत अग्रवाल मौजूद रहे. मूवी देखने के बाद CM साय ने इसकी झलकियां भी सोशल मीडिया पर शेयर की.

CM साय ने की मूवी की तारीफ

CM विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर मूवी की झलकियां शेयर करते हुए मूवी की तारीफ भी की. उन्होंने X पर लिखा-‘ संभाजी महाराज ने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. घोर यातनाओं और कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. इस फिल्म ने उनके वीरता और बलिदान को अत्यंत प्रभावशाली और सजीव रूप में प्रस्तुत किया है, जो हर भारतीय को गौरवान्वित करता है.’

छत्तीसगढ़ में छावा टैक्स फ्री

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में फिल्म छावा को टैक्स फ्री किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए CM साय ने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रेरक इतिहास से अवगत हो सकें इसलिए राज्य में छावा फिल्म को टैक्स फ्री किया है.

ये भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, छत्तीसगढ़ में 680 उम्मीदवारों को मिली सफलता

बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही छावा

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के जीवन पर आधारित और विक्की कौशल स्टारर छावा’ 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन से ही इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच जमकर देखने को मिल रहा है. विक्की कौशल के अलावा इस मूवी में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे फिल्म स्टार्स भी हैं. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल की पहली फिल्म है, जो पहले सप्ताह में ही 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है. एक महीने से ज्यादा वक्त होने के बावजूद यह सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है.

ज़रूर पढ़ें