CM विष्णु देव साय की अपील, बोले- नक्सलियों के लिया रास्ता खुला है, आइए सरकार न्याय देगी

CG News: CM विष्णु देव साय ने कहा कि- हम शुरू से ही नक्सलियों के लिए रास्ता खोलकर रखे हैं. बार-बार आह्वान कर रहे है कि गोली बारी का रास्ता छोड़ दीजिए और विकास के मुख्य धारा से जुड़ जाइए. आप लोग के साथ सरकार न्याय करेगी आपको पुनर्वास देगी.
CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ की सरकार नक्सल मोर्चे पर काम कर रही है. सरकार की नीतियों से नकली बैकफूट पर आ गए है. वहीं सरकार लगातार नक्सलियों से मुख्य धारा में जुड़ने की अपील भी कर रही है. इसी बीच सीएम विष्णु देव साय ने एक बार फिर नक्सलियों से अपील की है.

नक्सलियों के लिया रास्ता खुला है – CM विष्णु देव साय

आज धमतरी के मगरलोड ब्लॉक अंतर्गत रांकाडीह में आदिवासी समाज से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम और कंवर समाज द्वारा महासभा आयोजित था, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए थे. जहां नक्सलियों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम शुरू से ही उनके लिए रास्ता खोलकर रखे हैं. बार-बार आह्वान कर रहे है कि गोली बारी का रास्ता छोड़ दीजिए और विकास के मुख्य धारा से जुड़ जाइए. आप लोग के साथ सरकार न्याय करेगी आपको पुनर्वास देगी. आप लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे, और यह सब कर रहे हैं जो आत्मसमर्पण कर आ रहे हैं उनके साथ सरकार न्याय कर भी रही है और रास्ता खुला है.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की उल्टी गिनती शुरू: जानिए कैसे नक्सलमुक्त हुए Chhattisgarh के तीन जिले?

राजनादगांव, खैरागढ़, कवर्धा जिला नक्सल मुक्त

छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है. जिसका असर भी दिखने लगा है, नक्सली बैकफुट पर हैं और पुनर्वास योजनाओं के चलते कई नक्सली संगठन छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं. वहीं अब छत्तीसगढ़ के तीन जिलों को नक्सल मुक्त भी घोषित कर दिया गया है.

राजनादगांव रेंज के तीन जिले जिसमें राजनादगांव, खैरागढ़ ,कवर्धा शामिल है. इसे IG दीपक झा ने नक्सल मुक्त जिला घोषित कर दिया है. इसके पहले राजनादगांव जिला दशकों से नक्सली जिला कहलाता था. जहां तत्कालीन SP स्व विनोद चौबे सहित 32 जवान शहीद हो गए थे, कुछ साल पहले जिले के छुरिया थाना को नक्सलियों ने लूटा भी था. लेकिन अब ये नक्सल मुक्त हो गए हैं, पर यहां स्थानीय फोर्स के लिए जवान तैनात रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें