‘इससे देश के मुस्लिमों को फायदा होगा’, Waqf Amendment Bill पर बोले CM विष्णु देव साय

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, "कल हमारे देश की लोकसभा में वक्फ बोर्ड विधेयक भारी मतों से पारित हो गया. उन्होंने कहा कि इससे हमारे देश में रहने वाले मुस्लिम समाज को बहुत फायदा पहुंचेगा"
CG News

सीएम विष्णु देव साय

Waqf Amendment Bill: बीती देर रात वक्फ संशोधन विधेयक(Waqf Amendment Bill) 2024 को लोकसभा से पारित किया गया. इस दौरान लगभग 13 घंटे इस बिल पर चर्चा चली. वहीं इसे लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इसे लेकर कहा कि इससे देश के मुस्लिमों को फायदा होगा.

इससे देश के मुस्लिमों को फायदा होगा – CM साय

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, “कल हमारे देश की लोकसभा में वक्फ बोर्ड विधेयक भारी मतों से पारित हो गया. कल देर रात तक सदन की कार्यवाही चली… भारी मतों से यह बिल पास हुआ है। इससे हमारे देश में रहने वाले मुस्लिम समाज को बहुत फायदा पहुंचेगा”

लोकसभा में पारित हुआ बिल

बीती देर रात वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लोकसभा से पारित किया गया. इस दौरान लगभग 13 घंटे इस बिल पर चर्चा चली. मैराथन चर्चा के बाद सदन में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान कई विपक्षी सदस्यों के संशोधन को ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया. वहीं कुछ पर मत विभाजन भी कराया गया. इसके बाद बिल को पारित करने पर वोटिंग हुई. इस दौरान पश्र में 288 वोट पड़े जबकि, विपक्ष में 232 वोट पड़े. इस तरह लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है.

राज्यसभा में मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा

अब इस बिल पर मोदी सरकार की राज्यसभा में अग्निपरीक्षा है. हालांकि, राज्यसभा में भी केंद्र सरकार पूरी महूमत में है. ऐसे में बिल को पास करवाने में सरकार को ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.

लोकसभा की तरह ही राज्यसभ में भी एनडीए में शामिल जेडीयू, टीडीपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी का समर्थन मिलेगा. संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू आज दोपहर एक बजे राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश करेंगे. राज्यसभा में इस समय 236 सांसद हैं. जिस वजह से यहां बहुमत के लिए 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत पड़ती है. राज्यसभा में बीजेपी के 98 सांसद हैं. 

ज़रूर पढ़ें