CM विष्णुदेव साय छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
सीएम विष्णुदेव साय ने बाबा बागेश्वर के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्य प्रदेश के छतरपुर दौरे पर थे. बागेश्वर धाम पहुंचकर उन्होंने बालाजी भगवान के दर्शन किए. उसके बाद उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इन दिनों बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महोत्सव चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया साइट साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने लिखा कि आज मध्य प्रदेश के ग्राम गढ़ा में श्री बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिला. बागेश्वर धाम सरकार से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की.
उन्होंने आगे लिखा कि महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर इस पावन धाम में 101 आदिवासी बेटियों सहित कुल 251 कन्याओं का शुभ विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा. इस पुण्य कार्य के लिए पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज का सहृदय अभिनंदन एवं बेटियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें: ‘हमने 30.77 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन किए…’, GIS 2025 के समापन सत्र में बोले सीएम डॉ मोहन यादव
डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौर, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.
26 फरवरी को होगा बुंदेलखंड महोत्सव का समापन
बागेश्वर धाम में 19 फरवरी को बुंदेलखंड महोत्सव का शुभारंभ हुआ था. 24 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया था. वहीं समापन वाले दिन यानी 26 फरवरी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बागेश्वर धाम आएंगी. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी.