Chhattisgarh: कांग्रेस ने पूर्व विधायक सहित 3 नेताओं का निष्कासन किया रद्द, Ex MLA बोले- उचित जगह नहीं रख पाए थे बात
Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव के दौरान बगावती तेवर अपनाने वाले छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं का निष्कासन रद्द कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने उन्हें वापस बुला लिया है. पीसीसी प्रभारी महामंत्री ने निष्कासन निरस्तीकरण का आदेश भी जारी कर दिया है. इसमें पूर्व विधायक विनय जायसवाल, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, पीसीसी उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी का नाम शामिल है. निष्कासन रद्द होने के बाद पूर्व विधायक विनय जायसवाल से विस्तार न्यूज़ ने खास बातचीत में बताया कि पार्टी से नाराजगी वाली कोई बात नहीं थी, मेजॉरिटी वाली सरकार के जाने से सभी लोग आहत थे. पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हम भी आहत थे.
पूर्व विधायक बोले- उचित जगह नहीं रख पाए थे बात
पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने बताया कि बातों को उचित जगह वे नहीं रख पाए थे, इसी कारण निष्कासन किया गया था. कांग्रेस से निष्कासन होने के बाद बीजेपी में जाने का मन हुआ क्या ? इस सवाल पर विनय ने कहा निष्कासन के बीच में बहुत सारी बातें सामने आई. बहुत सारे सुझाव भी शुभचिंतकों ने दिए हैं. कांग्रेस पार्टी के विचारधारा के लोग हैं इसलिए कहीं जाने का सवाल नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का तो अभियान ही चल रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके पार्टी में शामिल हो.
इस बार जनता राहुल गांधी को बनाएगी प्रधानमंत्री: विनय
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों के नाम आखिर क्यों तय नहीं कर पा रही हैं. इस सवाल पर विनय जायसवाल ने कहा कि 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. पांच लोकसभा सीटों की घोषणा आज-कल में हो जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी के आगे क्या कुछ कर पाएंगे राहुल गांधी ? इस पर पूर्व विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद पिछले 10 सालों में कॉरपोरेट लॉबी के द्वारा तैयार किया गया है. यह जो बड़ा गुब्बारा है इस बार फूटने वाला है. कांग्रेस पार्टी ने लोगों से वादा किया है उसको पूरा करेंगे और इस बार देश की जनता राहुल गांधी को वोट करेंगे और प्रधानमंत्री बनाएंगे.