Mahadev App Betting: सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी पर बोले सुशील आनंद शुक्ला- पहले शुभम सोनी को बताया था सरगना, अब BJP बताए

Chhattisgarh News: महादेव सट्टा ऐप केस में सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सवाल खड़े किए हैं. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन समेत कई मुद्दों पर बयान दिया है.
sushil anand shukla

सुशील आनंद शुक्ला

Mahadev App: ऑनलाइन बेटिंग ऐप ‘महादेव’ स्कैम केस में बड़ी कार्रवाई हुई है. करीब 6000 करो़ड़ रुपए के घोटाला मामले में ऐप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सवाल खड़े करते हुए सरकार पर हमला बोला है.

महादेव ऐप केस में कार्रवाई को लेकर भड़के सुशील आनंद शुक्ला
महादेव ऐप केस में सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी पर भड़के सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- ‘महादेव सट्टा क्यों बंद नहीं हो रहा है यह सबसे बड़ा सवाल है ? छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बने, डबल इंजन की सरकार बने 10 महीने हो गए हैं. भारत सरकार से बड़ी कोई सरकार नहीं है. एशिया में यह सबसे बड़ा सरकार है, फिर भी वह महादेव सट्टा एप बंद नहीं करवा पा रही है. BJP ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दावा किया था कि, महादेव सट्टा एप का मुख्य सरगना शुभम सोनी है. अब सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करके असली मालिक बता रहे हैं. उस समय जो दावा किया था आज BJP बताए.’

बिना KYC राशन कार्ड धारकों को राशन देने के मामले में बोले शुक्ला
हाल ही में बिना KYC राशन कार्ड धारकों को राशन देने का मामला सामने आया है. इसे लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- ‘ये सब मिली जुली कुश्ती है. BJP की सरकार ने विद्वेष पूर्वक KYC कराया था. नया कार्ड मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री कr फोटो के साथ बनवाया गया, जो अब पात्र नहीं हैं और उनको राशन भी दिया जा रहा है. कुल मिलाकर माफिया चल रहा है.’

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दशहरे की धूम, रायपुर के कार्यक्रम पहुंचे में CM साय, रावण दहन के साथ हुई बुराई के अंत की कामना

‘BJP ने सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़ा किया’
16 अक्टूबर से BJP सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. इस पर निशाना साधते हुए सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- ‘BJP ने अपने सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़ा किया है. सदस्य कोई बनना नहीं चाहता. सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित का दबाव बनाकर सदस्य बनाया जा रहा है. धमकी दी जा रही है. BJP फर्जीवाड़ा करके सदस्यता करती है. 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP ने 56 लाख सदस्य का दावा किया था और मुश्किल से 34-35 लाख वोट मिले थे. ये सदस्यता अभियान की हकीकत है.’

कांग्रेस कराएगी कार्यकर्ता सम्मेलन
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि दक्षिण विधानसभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा. जल्द ही इसकी तारीख घोषित की जाएगी. पार्टी इसके लिए तैयारी कर चुकी है. 19 प्रभारियों की नियुक्ति हो चुकी है. PCC लगातार रिपोर्ट भी ले रही है. ये प्रभारी बूथ स्तर की भी बैठक ले रहे हैं, जो सही प्रत्याशी रहेंगे, उसे ही मैदान में उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें-  बाबा सिद्दीकी के एक फोन पर क्यों उमड़ पड़ता था पूरा बॉलीवुड? जानें फिल्मी सितारों से कैसा था कनेक्शन

ज़रूर पढ़ें