CG News: विधानसभा में कांग्रेस विधायक बोले- कर्ज के कारण नारायणपुर में किसान ने की आत्महत्या, मंत्री के जवाब पर सदन में हंगामा
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने नारायणपुर जिले में आदिवासी किसान की आत्महत्या के मुद्दे को उठाया. बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक लखेश्वर पटेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि आदिवासी किसान बैंक से लिया कर्ज अदा नहीं कर पाया. इसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. कांग्रेस विधायक ने मांग करते हुए कहा कि आत्महत्या करने वाले किसान का कर्ज माफ होना चाहिए, साथ ही उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए.
मंत्री केदार ने दिया जवाब
विधानसभा में कांग्रेस विधायक लखेश्वर पटेल के द्वारा उठाए गए सवालों का वन मंत्री केदार कश्यप ने जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि किसान ने कर्ज की वजह से नहीं बल्कि आपसी लड़ाई-झगड़े की वजह से आत्महत्या की है. केदार कश्यप के जवाब के बाद पटेल ने उन्हें फिर से घेरते हुए किसान के कर्ज माफ करने की बात कही. जिस पर केदार ने पलटवार करते हुए कहा कि मृतक किसान पर कर्ज था ही नहीं, तो फिर माफ क्या करें. विधानसभा में वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर किसान के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया, जिस पर सदन में जमकर शोर-शराबा भी हुआ.
सदन से कांग्रेस ने किया वॉकआउट
बता दें कि सदन में मंत्री केदार कश्यप के द्वारा किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर कांग्रेस के राजनीति करने के आरोप लगाने के बाद, कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और केदार के जवाबों से असंतुष्टि जताई. कांग्रेस के सदस्यों ने सत्ता पक्ष पर उचित जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर लिया.