Dantewada Naxal Encounter: दंतेवाड़ा में 25 लाख की इनामी रेणुका ढेर, जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

Dantewada Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई है, मौके से एक INSAS राइफल समेत गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं.
Naxal Encounter

फाइल इमेज

Dantewada Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में सोमवार सुबह-सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है. मारी गई महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु हुई है. उसके ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम था. साथ ही मौके से एक INSAS राइफल समेत गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं. जवान और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी है.

दंतेवाड़ा में मुठभेड़, 1 महिला नक्सली ढेर

31 मार्च 2025 को सुबह-सुबह दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवान सुबह 9 बजे एंटी नक्सल अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इस जवाब में सुरक्षाबल के जवानों ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ में एक नक्सली महिला ढेर हुई है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा मौके से एक INSAS Rifle, हथियार, गोला-बारूद के दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं.

25 लाख की इनामी रेणुका ढेर

मुठभेड़ में मारी गई 25 लाख की इनामी नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु के रूप में हुई है. वह दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की मेंबर थी, जिसके ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था. रेणुका वारंगल की रहने वाली थी. नक्सल कमांडर रेणुका नक्सलियों के प्रेस टीम की प्रभारी भी थी.

सर्च ऑपरेशन जारी

दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुबह 8 बजे से 9 बजे की बीच मुठभेड़ हुई है. मौके से एक महिला नक्सली का शव, INSAS Rifle, हथियार, गोला-बारूद के दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

30 मार्च को एक नक्सली ढेर

30 मार्च को बीजापुर में नरसापुर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष ढेर हुआ था. DRG बीजापुर, CoBRA 210 और कोबरा 205, केरिपु 229, 196 वाहिनी की टीम अभियान में शामिल थी. मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए थे.

29 मार्च को 17 नक्सली ढेर

29 मार्च को सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके गोगुंडा की पहाड़ी पर उपमपल्ली इलाके में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हुए थे. इनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल थीं.

ये भी पढ़ें- Sukma Naxali Encounter: सुकमा में 11 महिला नक्सलियों समेत 17 नक्सली ढेर, 25 लाख का इनामी वॉन्टेड जगदीश भी मारा गया

50 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर

30 मार्च को बीजापुर में एक साथ 50 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक, DIG और CRPF के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया. आत्मसमर्पित नक्सलियों में 68 लाख रुपए के इनामी 13 नक्सली भी शामिल थे.

बता दें कि बस्तर रेंज में साल 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें