छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए डबल गुड न्यूज, आज से पेट्रोल और शराब हुई सस्ती
फाइल इमेज
Chhattisgarh: 1 अप्रैल से देशभर में कई अहम बदलाव हो रहे हैं. इन बदलावों के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की जनता के लिए डबल खुशखबरी है. आज से प्रदेश की जनता को पेट्रोल के दाम में थोड़ी राहत मिलने वाली है. इसके अलावा जाम छलकाने वालों के लिए भी गुड न्यूज है. छत्तीसगढ़ में साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें लागू हो रही हैं. इसके तहत विदेशी शराब के दाम 40 रुपए से 3000 रुपए तक प्रति बोतल घट जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल सस्ता
छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है. 1 अप्रैल से प्रदेश में पेट्रोल सस्ता हो गया है. हाल ही में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए पेट्रोल पर VAT कटौती की घोषणा की थी. राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर VAT की कटौती करने से 1 अप्रैल 2025 से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 1 रुपए सस्ता मिलेगा.
शराब हुई सस्ती
छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है. 1 अप्रैल से प्रदेश में साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें लागू हो गई हैं. CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अंग्रेजी शराब पर लगने वाला 9.5% आबकारी शुल्क को खत्म करने का फैसला लिया गया था. 1 अप्रैल से आबकारी शुल्क खत्म होने से हर बोतल पर 40 रुपए से 300 रुपए तक दाम घट गए हैं.
आबकारी विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रिटेल वाइन शॉप में औसतन किसी भी शराब की बोतल पर 4% तक की छूट मिलेगी. ऐसे में शराब की बोतलों की कीमत 20, 40, 150, 200 और 300 रुपए तक घट जाएगी. इसके अलावा बार में भी शराब के दाम घटेंगे.
ये भी पढ़ें- बंदूक नहीं लैपटॉप वाली नक्सली! कौन थी 45 लाख की इनामी रेणुका, मुठभेड़ में हुई ढेर
छत्तीसगढ़ में और क्या-क्या बदलाव हुए?
टोल महंगा
- 5 टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ा
- 5 से 15 रुपये तक टोल महंगा
- वाहनों के लिए अलग-अलग दरें
व्यापारियों को राहत
- ई-वे बिल बनवाने के नियम बदले
- बिल बनवाने की सीमा बढ़ाई गई
- 1 लाख के सामान पर लागू
- 40 हजार व्यापारियों की बकाया राशि माफ
- 10 साल पुरानी VAT-CST की 25 हजार से कम की राशि माफ
ई-ऑफिस सिस्टम
- कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू
- नए नियम में कम्प्यूटर पर फाइलें चलेंगी
- अफसरों के पास फाइल पहुंचने का SMS मिलेगा
स्कूलों की टाइमिंग बदली
- गर्मी की वजह से दो पाली में पढ़ाई
- सुबह 7 बजे से 11 बजे तक क्लास
- 11 से 3 बजे तक होगी पढ़ाई
- 30 अप्रैल तक टाइमिंग में बदलाव
कमर्शियल LPG सिलेंडर के घटे दाम
1 अप्रैल से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम भी घट गए हैं. 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपए की बड़ी कटौती की गई है.