लंदन से आया दवाई कारोबारी के पास कॉल, लालच में आकर गंवा दी जिंदगी भर की कमाई
Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति ने ट्रेडिंग के नाम पर 83 लाख रुपए की ठगी का शिकार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दवाई कारोबारी को लंदन के फ्रॉड ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अच्छे रिटर्न का वादा किया गया था. शुरुआत में उसने कुछ धनराशि निवेश की और उसे लाभ भी प्राप्त हुआ. इससे दवाई कारोबारी का विश्वास बढ़ा. इसके बाद लालाच में आकर कारोबारी ने अपनी जीवनभर की बचत दांव पर लगा दी.
जानें पूरा मामला
मामला दुर्ग-भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र का है. यहां एक दवाई कारोबारी को ट्रेडिंग के नाम पर लंदन से एक फ्रॉड कॉल आया. कारोबारी लालच में आकर उसके जाल में फंस गया. शुरुआत में अच्छा रिटर्न पाने पर कारोबारी का लालच बढ़ गया और उसने कुल 83 लाख रुपए का निवेश कर दिया. जब इससे कोई रिटर्न नहीं मिला तो वह समझ गया कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. अब दवाई कारोबारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत 42 लाख रुपए होल्ड कर दिए.
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि पीड़ित दवाई कारोबारी को एक संदिग्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ट्रेडिंग में निवेश का प्रस्ताव मिला, जिसमें उन्हें अधिक मुनाफे का वादा किया गया. शुरुआती निवेश पर मुनाफा मिलने से उनका विश्वास बढ़ा और उन्होंने अपनी बचत से 83 लाख रुपए निवेश कर दिए. इसके बाद न तो उन्हें लाभ मिला और न ही मूल धनराशि वापस की गई.
पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस ने घटना की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खातों की जांच शुरू की और 42 लाख रुपए की रकम होल्ड कर दी. साइबर क्राइम टीम ने बैंक खातों और संदिग्ध लेनदेन को ट्रैक किया है और अपराधियों की पहचान करने का प्रयास जारी है.
नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह
भिलाई पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन निवेश करने से पहले प्लेटफॉर्म की प्रामाणिकता की जांच करें और किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या ईमेल से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि साइबर ठग पहले छोटे मुनाफे का लालच देकर विश्वास जीतते हैं और फिर बड़ी रकम लेकर गायब हो जाते हैं. इस मामले में ऑनलाइन निवेश के खतरों को उजागर किया है. नागरिकों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत 1930 या स्थानीय पुलिस से संपर्क करना चाहिए.