Durg: बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे MLA देवेंद्र यादव, की CBI जांच की मांग
MLA देवेंद्र यादव ने की परिजनों से मुलाकात
Durg: दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की हृदयविदारक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी पीड़ित परिवार के समर्थन में आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए दुर्ग पहुंचे. उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए इस मामले में CBI जांच की मांग की.
पीड़ित परिवार से मिले देवेंद्र यादव
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने इस घटना को अत्यंत क्रूर और दुखद बताया. विधायक यादव ने कहा कि इस कृत्य की हर ओर कड़ी निंदा हो रही है और सरकार को मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत CBI जांच के आदेश देने चाहिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवार स्वयं भी CBI जांच की मांग कर रहा है, ताकि निष्पक्षता बनी रहे और दोषियों को सख्त सजा मिल सके.
उन्होंने कहा की सर्व यादव समाज ने भी पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक और सामाजिक सहायता की मांग उठाई है. समाज ने सरकार से 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है, जिससे परिवार को राहत मिल सके और उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. MLA देवेंद्र यादव ने यह आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. प्रदेश भर में इस घटना को लेकर आक्रोश है और आमजन जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.
इस मामले को लेकर लगातार कांग्रेस के नेता मासूम बच्ची के घर पहुंच रहे हैं और प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. दुर्ग का यह मुद्दा अब प्रदेश स्तरीय हो चुका है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद छत्तीसगढ़ आने के बाद एक नए तरीके से एक्टिव मोड पर नजर आ रहे है.कांग्रेस के नेता अब बच्ची से हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है और इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. 18 अप्रैल से दुर्ग से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी.