Chhattisgarh निकाय और पंचायत चुनाव में होगा बड़ा बदलाव, बैलेट पेपर को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी

CG News: छत्तीसगढ़ में EVM की जगह बैलट पेपर से नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव होगा. आगामी चुनाव के लिए 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है.
Chhattisgarh News

डिप्टी सीएम अरुण साव

CG News: छत्तीसगढ़ में EVM की जगह बैलट पेपर से नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव होगा. आगामी चुनाव के लिए 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है. वहीं ये चुनाव बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे. बैलेट पेपर से होने वाले चुनाव पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है.

बैलेट पेपर से होगा चुनाव – अरुण साव

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था. बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग तैयारी कर रही है. नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है. नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है. सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: तेज रफ्तार मिनी ट्रक हाईवे पर ट्रेलर में घुसा, 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ड्राइवर को निकाला, हुई मौत

बोर्ड परीक्षाओं से पहले होगा चुनाव

अरुण साव ने बताया कि हर तीन महीने में मतदाता सूची बनाने का निर्णय लिया है, जिससे छूटे हुए नाम को जोड़ा जा सके. तेज गति से हम चुनाव की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं. बोर्ड परीक्षा मार्च में शुरू हो रही है. निश्चित रूप से परीक्षाओं से पहले हम चुनाव करा लेंगे, ऐसी हमें पूरी उम्मीद है.

ज़रूर पढ़ें