सरगुजा संभाग में हाथियों का आतंक, बलरामपुर में बुजुर्ग महिला को रौंदा, गेंहू की फसल की बर्बाद
हाथी का आतंक
CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में के बार फिर हाथी का आतंक सामने आया है, जहां बलरामपुर में हाथियों ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, तो वहीं सूरजपुर में गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया.
हाथी की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत
बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर की में हाथी की चपेट में आने से 58 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा सुबह 7:00 के करीब घर से तकरीबन 7-8 किलोमीटर दूर फोकली महुआ चुनने गई महिला के साथ जंगल में हुआ. इसके बाद महिला की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचा और जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- सरगुजा संभाग में हाथियों का आतंक, बलरामपुर में बुजुर्ग महिला को रौंदा, गेंहू की फसल की बर्बाद
हाथियों ने गेंहू की फसल की बर्बाद
सूरजपुर के टूकु डांड इलाके में हाथियों ने भी जमकर उत्पात मचाया है, वन परिक्षेत्र प्रतापपुर सर्किल के पेंडारी गांव में गेहूं की फसल को हाथियों ने बर्बाद कर दिया. इसके चलते पूरी रात हाथी मित्र दल के हाथियों की निगरानी सदस्य कर रहे हैं.
जंगलों में आग लगने के कारण पहुंच रहे हाथी
ये हाथी जंगलों में आग लगने की वजह से पहुंच रहे है, इसके अलावा गर्मी की वजह से जंगल में चारा पानी नहीं मिलने से हाथी परेशान हो रहे है और गांवों की तरफ आ रहे हैं. वहीं प्रतापपुर इलाके में कई महीनों से हाथी विचरण कर रहें हैं.