भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कोक ओवर के डंप यार्ड में लगी भीषण आग
भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग
CG News: भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा हो गया है. बीएसपी के कोक ओवर में भीषण आग लग गई. वहीं बीएसपी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. बीएसपी के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है.
अज्ञात कारणों से लगी
आग लगने की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. बीएसपी के आला अधिकारी पहले आग बुझने का इंतजार कर रहे है. भिलाई स्टील प्लांट में आग लगना चिंता का विषय है. यह छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण औद्योगिक इकाई है. बता दें भिलाई स्टील प्लांट का नाम देश ही नहीं विदेश में भी लिया जाता है. इस प्लांट से स्टील निर्माण की कई जरूरतें पूरी होती है.
ये भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कोक ओवर के डंप यार्ड में लगी भीषण आग
कल राइस मिल में लगी थी आग
कल भी दुर्ग जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र की है. रविवार सुबह करीब 7:30-8 बजे नारायण राइस मिल में भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 4 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए कई घंटों तक फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.