Chhattisgarh: ‘BJP को अपराध या अपराधियों से नहीं, सिर्फ कांग्रेस से मतलब’, भूपेश बघेल बोले- विपक्ष को डराने की हो रही कोशिश
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर गए हुए थे. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बुधवार की रात को भूपेश बघेल रायपुर वापस लौट आए है. इस दौरान पूर्व सीएम ने रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छापों के जरिए हमारे नेताओं को डराया जा रहा है. कुछ दिन पहले EOW ने भी FIR की थी, वो संकेत था कि अब सत्ता इनको मिल गई है, तो एक-एक करके यह बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं.
बघेल ने कहा कि पहले तो उसमें इतने नेताओं के नाम लिखे,उसके बाद लिख दिया अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता. इनको आरोपी से मतलब नहीं है, अपराध से मतलब नहीं है, इन्हें केवल कांग्रेस से मतलब है.
आयकर विभाग की रेड पर भूपेश बघेल का बड़ा आरोप
दरअसल बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के भूपेश बघेल के करीबियों के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. इसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का नाम शामिल है. इस मामले में भूपेश बघेल ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि बीजेपी को सीधा विपक्ष के नेताओं से मतलब है. इसलिए वे कांग्रेस कार्यकर्ता लिख रहे हैं. यह सीधा-सीधा डराने की कोशिश की जा रही है. हम सब अमरजीत भगत समेत अपने साथियों के साथ हैं. जो लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम जरूर लड़ेंगे.
भूपेश बोले-हमारे शासनकाल में कभी कैंप पर हमला नहीं हुआ
भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ को लेकर कहा कि गृह मंत्री नक्सलियों से टेलीफोन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करने वाले थे. 5 साल तक हमारी सरकार रही, हमारे शासनकाल में जवानों की शहादत हुई, लेकिन कैंप पर हमला नहीं हुआ. नक्सलियों के गढ़ में जाकर हमारे जवानों ने लड़ाइयां लड़ी, लेकिन बीजेपी की सरकार जैसे ही आई वैसे ही कैंपों पर हमला शुरू हो गया है. मैं सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.
साय कैबिनेट के फैसले पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान
साय कैबिनेट के फैसलों पर बघेल ने कहा कि सप्लीमेंट्री बजट आए 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. उस बजट में महतारी वंदन योजना के लिए राशि भी रखी गई है. लेकिन अब तक इसका लाभ नहीं मिला. इसके लिए कोई नियम नहीं बना है, क्राइटेरिया नहीं तय की गई. धान MSP के 3100 रुपए को लेकर भी यही है कि अब करेंगे तब करेंगे. पहले तो वादा किया कि नकद बांटेंगे, पंचायत तक जाएंगे लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ.
वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भूपेश बघेल ने कहा है कि यात्रा को जबरदस्त सफलता मिल रही है. जहां-जहां से यात्रा गुजर रही है, वहां लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. खास कर युवा वर्ग में जबरदस्त उत्साह है. लाखों लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं.