‘कमाल करते हैं प्रधानमंत्री जी!…’ पूर्व CM भूपेश बघेल का दावा- थर्मल पावर प्लांट का फिर से फीता काटा, जानें पूरा मामला
भूपेश बघेल का पोस्ट
Bhupesh Baghel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले को बड़ी सौगात दी. उन्होंने 33 हजार 700 करोड़ के 22 बड़े प्रोजेक्ट के शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस सौगात को लेकर प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया है कि जिस थर्मल पावर स्टेशन का शिलान्यास उनकी सरकार में पहले ही हो चुका है, उसका दोबारा शिलान्यास किया गया. भूपेश बघेल के इस सवाल पर BJP की ओर से जवाब दिया गया है.
PM मोदी ने दी बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे. बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बिलासपुर की जनता को बड़ी सौगात दी. PM मोदी ने 33 हजार 700 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा 540KM की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट भी लॉन्च किया. इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित किया.
भूपेश बघेल ने उठाए सवाल
पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी एक पुरानी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा- ‘कमाल करते हैं प्रधानमंत्री जी! अगर मेरे द्वारा शिलान्यास किए हुए थर्मल पॉवर स्टेशन का ही पुनः शिलान्यास करना था तो सूचना दे देते. मैं और 10-20 प्रोजेक्ट ऐसे बता देता जिनका फीता अब दोबारा काट सकते थे. प्रधानमंत्री आवास की चाबी भी आप उन हितग्राहियों को ही दे पाए जिनको पहली किस्त हमारी सरकार ने जारी की थी. इस प्रकार कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री जी को छत्तीसगढ़ में सिर्फ ‘मेमू ट्रेन’ को झंडी दिखाने के लिए बुलाया गया था. कथित ‘सुशासन’ इतना फ़ुस्स निकला कि अपना एक काम न दिखा सका…’
BJP ने दिया जवाब
पूर्व CM भूपेश बघेल के इस पोस्ट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने X पर लिखा – ‘हम काम में विश्वास रखते है , जनता को धोखा देने में नहीं ,हमने मोदी जी की दी हुई हर गारंटी को पूरा किया है , छत्तीसगढ़ की जनता यह जानती है. हमने गरीबों को पक्के मकान की चाबी देकर उनका गृह प्रवेश कराया है ये शिलान्यास नहीं कार्यप्रारम्भ है,आप ठीक से देखते भी नहीं है.फर्जी शिलान्यास जिसके पत्थर का भी अता पता नहीं है फॉर्मेलिटी के लिए टेंडर निकाला था जिसका कुछ नहीं हुआ. आपने गरीबों के आवास के लिए पैसा देने से मना कर दिया आपके मंत्री आपको राशि देने के लिए पत्र लिखते रहे.’
तीन लाख परिवारों का गृह प्रवेश
PM ने कार्यक्रम के दौरान तीन लाख परिवारों का गृह प्रवेश भी कराया. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘हमारी परंपरा में किसी को भी आश्रय देना बहुत पुण्य का काम माना जाता है. लेकिन जब किसी को आज नवरात्र के शुभ दिन छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं.’ इस नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं. यह आपके वजह से ही हो पाया है क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है.’