पूर्व CM भूपेश बघेल के खेत से चुरा ले गए थे पीतल के नल-मोटर, पुलिस ने चोर और दुकानदार को दबोचा

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत में चोरी करने वाले चोर को दबोच लिया गया है. साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
cg_news (2)

चोर गिरफ्तार

CG News: करीब डेढ़ महीने पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खेत में चोरी हो गई थी. चोरों ने खेत में दुर्ग जिले के ग्राम कुरुदडीह स्थित भूपेश बघेल के खेत से पीतल के नल और मोटर की वायर पर हाथ साफ किया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.

चोर गिरफ्तार

आरोपी मनोहर मारकंडे दुर्ग जिले में अलग-अलग जगहों पर कीमती सामान चुराता था. मनोहर मारकंडे ने ही कुरुडडीह स्थित पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन से विधायक भूपेश बघेल के खेत में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अन्य स्थानों पर भी चोरी की बात कबूल की. उसने बताया कि उसने झीट कापसी, महुदा अहिवारा और पटना क्षेत्र के खेतों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

पहला करता था रेकी फिर चुराता था कीमती सामान

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी करने से पहले विभिन्न क्षेत्रों में रेकी करता था और सुनसान खेतों को चिन्हित कर वहां से कीमती सामान की चोरी करता था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 56,000 रुपए का सामान बरामद किया है. बरामद सामान में कॉपर केबल, उपकरण और अन्य कृषि उपयोगी सामान शामिल हैं.

सामान खरीदने वाला दुकानदार भी गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी के साथ-साथ उससे कॉपर केबल और अन्य सामान खरीदने वाले वाले दुकानदार देवेंद्र देवांगन को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दुकानदार जानबूझकर चोरी का माल खरीद रहा था. दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- रायपुर में होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब लगेंगे चौके-छक्के

भूपेश बघेल के खेत से चोरी

करीब डेढ़ महीने पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खेत में बने कमरे से पीतल के नल और मोटर की वायर की चोरी हुई थी. इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए आंकी गई थी.

कैसे आरोपियों को दबोचा?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही खेतों में चोरी की शिकायतों के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने संदिग्धों पर नजर रखी और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि आरोपी अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें