कांग्रेस के पूर्व MLA मिंज का पाकिस्तान प्रेम! पाकिस्तान विवाद पर बोले- भारत की हार निश्चित, मचा सियासी बवाल
डिप्टी CM अरुण साव और पूर्व MLA UD मींज
Chhattisgarh: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर देश भर में गुस्सा है. देश में लोग पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग कर रहे है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया जिससे वे विवादों में घिर गए हैं. मिंज ने पकिस्तान-भारत विवाद पर कहा कि भारत की हार सुनिश्चित है. इसे लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया है.
मिंज का विवादित पोस्ट, बोले- भारत की हार सुनिश्चित
कांग्रेस विधायक यूडी मिंज ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक युद्ध की संभावना को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि भारत युद्ध करता है, तो भारत की हार सुनिश्चित है. यूडी मिंज का यह विवादित पोस्ट तूल पकड़ लिया है, जिसपर लोग पलटवार कर रहे हैं.
BJP ने साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज के बयान पर जमकर सियासत हो रही है. भारत-पाकिस्तान विवाद पर यूडी मिंज के विवादित बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर सोशल मीडिया में घेरा है. X में पोस्ट करते हुए बीजेपी ने लिखा कि ये हैं कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज, इनकी भाषा देखकर लग रहा है जैसे ‘पाकिस्तान के पेरोल’ पर है. दरअसल ये लड़ाई दो नहीं ढाई मोर्चे पर है जिसमें हमें देश के अंदर छिपे गद्दारों से भी लड़ना है और एक बात, ये नया भारत है इसे कम आंकने की कोशिश मत करना.
मिंज बोले- हैक हो गया था अकाउंट
इस पूरे मामले पर यूडी मिंज ने कहा कि बिल्कुल नहीं, मैं क्यों करूंगा? मेरा सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुका है, जिसकी वजह से ऐसा पोस्ट हुआ. क्या आपने अकाउंट हैक होने की शिकायत दी? मिंज ने कहा कि मैं बाहर हूं वापस आने पर इसकी जानकारी लूंगा, लेकिन मैंने एक पोस्ट लिखकर माफी मांगी है.