Chhattisgarh: ईवीएम से चुनाव बंद करने की TS सिंहदेव ने की मांग, बोले- EVM मशीन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भाजपा के लोग भी हो सकते हैं

Chhattisgarh News: सिंहदेव ने कहा कि दुनिया में EVM को त्यागा गया है तो आखिर ऐसा क्या है कि हम उसे नहीं छोड़ पा रहे हैं.
Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कांग्रेस लगातार EVM पर सवाल उठा रहे हैं. अब लोकसभा चुनाव में ईवीएम से चुनाव नहीं कराने के पक्ष में बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ईवीएम बनाने वाली कंपनी के साथ भाजपा के नेताओं के कनेक्शन होने का आशंका जताई है.

लोकसभा चुनाव के पहले EVM पर सवाल उठाया

दरअसल रविवार को अंबिकापुर में कांग्रेस की बैठक के बाद टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विदेशों में EVM मशीन से वोट कराने पर सवाल उठता रहा है और इस बीच अब भारत में भी इस पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं गावों से भी अब लोग मुझे फोन कर कहने लगे हैं कि कांग्रेस को वोट दिए लेकिन विधानसभा चुनाव कैसे हार गए?

उन्होंने कहा कि EVM मशीन का निर्माण हैदराबाद या बैंगलोर में होता है, और इस मशीन में चिप लगाया जाता है साथ ही इसमें साफ्टवेयर व हार्डवेयर होता है और इसका रिव्यू EVM मशीन एचईएल कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के द्वारा किया जाता है. इसके बोर्ड में कंपनी के लोगों के साथ मनोनीत लोग भी होते हैं, अब इन मनोनीत लोगों में भारतीय जनता पार्टी के लोग भी हो सकते हैं.

दुनिया के सबसे विकसित देश EVM से चुनाव नहीं करा रहे- कांग्रेस नेता

टीएस सिंहदेव ने कहा कि ब्रिटेन, जर्मनी, अमेरिका में EVM पर चुनाव नहीं हो रहा है. दुनिया के सिर्फ 16 देश ही EVM पर चुनाव करा रहे हैं और हम उस पर चिपके हुए हैं. आखिर दुनिया के सबसे विकसित देश अगर EVM से चुनाव नहीं करा रहे होंगे तो कोई तो बात होगी. हिलेरी क्लिटन के चुनाव ने भी यह बात आई कि रूस ने कहीं EVM को हैक तो नहीं कर लिया. अगर सबसे सुरक्षित और विकसित देश सवाल उठा रहे हैं तो कुछ तो खोट है. EVM को हटाने की बात लोगों के मन में बैठती जा रही है, यह सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के साथ हार जीत की ही बात नहीं है. इसे त्याग देना चाहिए.

‘भाजपा EVM में गड़बड़ी कर सकती है’

सिंहदेव ने कहा कि दुनिया में EVM को त्यागा गया है तो आखिर ऐसा क्या है कि हम उसे नहीं छोड़ पा रहे हैं. यह सोचने वाली बात है. कहने वाले कह सकते हैं कि चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में बैलेट पेपर में भी गड़बड़ी हुई. तो आप सोच सकते हैं कि किस मानसिकता के लोग हैं और ऐसे हाल में यह कैसे नहीं कह सकते की EVM में गड़बड़ी नहीं कर सकते. EVM से चुनाव तत्काल बंद करना चाहिए और राहुल गांधी देश में उपजे इसी हालत के खिलाफ भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें