Chhattisgarh कांग्रेस में सब ठीक नहीं! बागियों की वापसी को लेकर बवाल, पूर्व MLA ने लगाए टिकट बिकने के गंभीर आरोप

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बागियों की वापसी से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है. पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पार्टी में टिकट बिकने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसे पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने सही कहा है. जानें पूरा मामला-
Congress

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chhattisgarh (खोमन साहू): एक तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बागी, निलंबित और निष्कासित नेताओं की घर वापसी को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. साथ ही साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (JCCJ) की अध्यक्ष रेणु जोगी ने भी अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय की इच्छा जताई है. इस बीच रायपुर उत्तर के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने कुछ नेताओं की कांग्रेस में वापसी का विरोध किया है. उन्होंने पार्टी में टिकट बिकने का आरोप लगाया है. साथ ही PCC चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है. पूर्व विधायक जुनेजा के आरोपों को पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने सही ठहराते हुए धन्यवाद कहा है.

पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने खोला मोर्चा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने निलंबित और निष्कासित नेताओं की वापसी की प्रक्रिया शुरु कर दी है. नेताओं की वापसी पर अब आपत्तियों का दौर भी शुरू हो गया है. रायपुर उत्तर से पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कांग्रेस में टिकट बिकने की बात कहकर सनसनी भी फैला दी है.

कांग्रेस पार्टी में टिकट बिकने का आरोप

कांग्रेस की घर वापसी अभियान के बीच पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा अपने सियासी दुश्मन अजीत कुकरेजा और आनंद कुकरेजा की पार्टी में वापसी का विरोध कर रहे हैं. इस विरोध के दौरान जुनेजा ने पार्टी में टिकट बिकने की बात कह दी. उन्होंने PCC चीफ दीपक बैज से लिखित शिकायत कर अपनी आपत्ति पेश की. उन्होंने यह भी कहा कि कुकरेजा पिता पुत्र बार-बार टिकट खरीदने की बात कहते हैं. इसका मतलब पार्टी में कोई तत्व टिकट बेच रहा है.ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना चाहिए.

PCC चीफ दीपक बैज हुए असहज

कुलदीप जुनेजा के इस बयान और आरोप ने PCC चीफ दीपक बैज को असहज कर दिया है. उन्होंने इस पर कहा कि वह विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान भी अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन कभी टिकट बेचने जैसी बात नहीं हुई. टिकट देने में कभी गलती जरूर हो सकती है, लेकिन टिकट बेचने की बात नहीं होती.

राज्य सरकार ने कसा तंज

कांग्रेस में मचे इस बवाल को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेतृत्वहीन है. कांग्रेस के पास कोई दशा-दिशा नहीं है. कांग्रेस के पास नेतृत्व भी नहीं और नेता भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: छत्तीसगढ़ की इन 5 घटनाओं ने फैलाई सनसनी, कहीं कलेक्ट्रेट में भड़की आग तो कहीं पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस में आपस में जूतम पैजार की स्थिति है.कौन अंदर जा रहा है कौन बाहर. ये सब कांग्रेस के कल्चर में है. वहीं, अकलतरा से पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने इस पर बयान देते हुए कहा कि जुनेजा जी सच बोल रहे हैं. उनका धन्यवाद देता हूं कि सच बोलने का साहस रखा. सब लोग जानते हैं कि कांग्रेस में टिकट कैसे मिलती है.

पहले भी लग चुके हैं आरोप

कांग्रेस में पहले भी टिकट बिकने के आरोप लग चुके हैं. विनय जायसवाल समेत कुछ और नेताओं ने टिकट बिकने को लेकर आरोप लगाए थे. अब जुनेजा ने कुकरेजा पिता-पुत्र की एंट्री रोकने टिकट बिकने की बात कह दी है.

ज़रूर पढ़ें