CG News: सरगुजा में 22 लाख रुपए के नकली नोट और नोट गिनने वाली मशीन के साथ 4 गिरफ्तार, प्रसाद खिलाकर बेहोश करते थे आरोपी
CG News: सरगुजा पुलिस ने नकली नोट तैयार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से प्रिंटर, नोट गिनने वाली मशीन और कार के साथ 22 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किये गए हैं. आरोपियों ने अंबिकापुर के एक व्यक्ति के घर पहुंचकर उसे प्रसाद खिलाकर बेहोश किया था और उसके घर से 8.51 लाख रुपये चोरी कर लिया था.
एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि आरोपियों से 500 का दोनों तरफ प्रिंट नोट 2100 नग कुल 10.50 लाख रुपये मूल्य का जाली नोट, 500 का एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल 12 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट बरामद किया गया. आरोपी किसी भी व्यक्ति कों फ़ोन कर तंत्र मन्त्र के जरिये रुपये बढ़ाने की बात बोलकर 8 लाख 51 हजार रुपये को 1 करोड़ रुपये बना देने का झांसा देते थे. ठगी के शिकार व्यक्ति की रिपोर्ट पर पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आस पास मुख्य मार्ग के सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर ठगी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार की पहचान की. आरोपी काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं, इस मामले में शिनाख्तगी से बचने वे शहर की किसी भी लॉज, ढाबा या धर्मशाला नहीं रुकते थे. वे शहर पहुंच कर सीधे वारदात को अंजाम देते थे.
छापते थे नकली नोट
चारो आरोपियों की जान-पहचान पूर्व में मजदूरी करने के दौरान हुई थी, घटना का मास्टरमाइंड सुखदेव साहू पूर्व से तंत्र मन्त्र एवं झाड़ फुक के काम में शामिल रहता था. आरोपियों के कब्जे से 01 लाख 95 हजार 105 रुपये नगद, घटना मे प्रयुक्त 01 नग स्विफ्ट कार, 11 नग मोबाइल, नोट गिनने का मशीन 01 नग, कलर प्रिंटर 01 नग, स्कैनर 01 नग, 04 नग कलर प्रिंटर का कलर , सोने का नकली बिस्कुट जैसा 80 टुकड़ा, एक पीतल का कलश एवं ढक्कन, पूजा का समान पैकेट मे जिसमे लाल काला लाल कपड़ा, रोली, चावल, रुद्राक्ष माला 01 नग, ए-4 साइज के पेपर मे एक साइड प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 655 पन्ना, ए-4 साइज के आधा पन्ना मे 500 का एक साइड प्रिंट किया हुआ 1325 पन्ना, ए-4 साइज के आधे पन्ने मे दोनों साइड मे प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 92 पन्ना बरामद किया गया है.
अंबिकापुर का शिक्षक हुआ था ठगी का शिकार
अंबिकापुर के बरढोढ़ी सरनापारा मणीपुर निवासी शिक्षक जगसाय को आरोपियों ने नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताकर पहले फोन किया. इसके बाद कुछ माह तक फोन पर बातचीत होता रहा और 29 अप्रैल को ठग पीड़ित के घर आया और चला गया, अगले दिन वह व्यक्ति किसी एक अन्य व्यक्ति कों अपने साथ लेकर पीड़ित के घर आया, तब नागपुर देवी दर्शन कर वापस लौटना बताया और प्रसाद के नाम पर कुछ मीठा चीज खिलाया गया जिससे पीड़ित बेहोश हो गया, बाद मे परिवार के सदस्यों के आने पर जगा तो दोनों अज्ञात व्यक्ति भाग गए थे और पेटी से 8.51 लाख रुपये गायब था.
ऐसे पकड़ में आए आरोपी
मामले मे पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के एवं मुख्य मार्ग एवं घटना से सम्बंधित मार्ग के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर साइबर सेल से आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम रायपुर पहुंचकर घटना मे प्रयुक्त वाहन के चालक की घेराबंदी कर पकड़ लिया. इसके बाद सभी आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई।