छत्तीसगढ़ में 2 दिन यात्रियों को होगी परेशानी, रायगढ़-बिलासपुर समेत इन जिलों के लिए 4 ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे
CG News: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. बिलासपुर रेल डिवीजन के कोतरलिया-जामगा खंड में रेलवे ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य होगा. इस कारण 2 और 3 अगस्त को रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा, नागपुर डिवीजन के गोंदिया और गंगाझरी रेलवे स्टेशनों के बीच निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) पर गर्डर लॉन्चिंग का काम होगा, जिसके चलते 27 और 28 अगस्त को इतवारी-रायपुर मेमू ट्रेन रद्द रहेगी. देखें ट्रेन का शेड्यूल-
चौथी लाइन में परिचालन की अनुमति
रेलवे प्रशासन ने बताया कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में कोतरलिया-जामगा के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा. इसके लिए 2 और 3 अगस्त को नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा. हाल ही में इस खंड में बिछाई गई चौथी लाइन को सुरक्षा मानकों पर खरा पाए जाने के बाद कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ने गुड्स ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है.
रद्द होने वाली ट्रेनें
2 अगस्त: 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर
3 अगस्त: 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर
3 अगस्त: 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
3 अगस्त: 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
यात्री ध्यान दें
अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करके ही घर से निकलें. यहां जानिए अपनी ट्रेन का स्टेटस कैसे चेक करें-
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
– अब यहां स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को डालें.
– सामने दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में ट्रेन का नंबर एंटर करें.
– अब अपनी जर्नी की तारीख चुनें.
– इसके बाद ट्रेन की स्थिति आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी.
यहां करें कॉल
अगर आप बिना इंटरनेट के अपनी ट्रेन का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप रेलवे के नंबर 139 पर कॉल कर आप जानकारी ले सकते हैं.