छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर ढेर हुआ 1 करोड़ का इनामी नक्सली! 36 घंटे से ऑपरेशन जारी

Gariaband Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में 36 घंटे से सुरक्षाबल का ऑपरेशन जारी है. इस दौरान रुक-रुक कर फायरिंग भी हुई. जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती मारा गया है.
gariaband_encounter

1 करोड़ का इनामी नक्सली ढेर

Gariaband Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के खिलाफ लगातार सुरक्षाबल डटा हुआ है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में 36 घंटे से जवानों का ऑपरेशन जारी है. रविवार रात से शुरू हुए इस ऑपरेशन के दौरान सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती मारा गया है. उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था. साथ ही जवानों ने 16 नक्सलियों को ढेर किया है.

इस मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, CM विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ गृह मंत्री विजय शर्मा और डिप्टी CM अरुण साव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

36 घंटे से ऑपरेशन जारी

गरियाबंद डीआरजी, ओडिशा की एसओजी, कोबरा की 207 बटालियन और सीआरपीएफ के जवान रविवार रात को सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुए थे. इस दौरान सोमवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच फायरिंग शुरू हो गई. सुबह रुक-रुक कर हुई फायरिंग में दो नक्सली ढेर हो गए हैं. इसके अलावा कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया.

इसके बाद रात में फिर एक बार मुठभेड़ हुई. मंगलवार सुबह तक रुक-रुक कर हुई फायरिंग में अब तक 16 नक्सली ढेर हो चुके हैं. जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है. जानकारी के मुताबिक जवानों ने 60 नक्सलियों को घेरा हुआ है.

1 करोड़ का इनामी नक्सली ढेर

इस मुठभेड़ में नक्सली केंद्रीय कमेटी का मेंबर जयराम उर्फ चलपती मारा गया है. उस पर 1 करोड़ का इनाम घोषित था. वह ओडिशा राज्य कमेटी संगठन से जुड़ा हुआ था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार

गरियाबंद में हुई इस मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार. हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया. नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है.’

CM विष्णु देव साय ने की जवानों की तारीफ

CM विष्णु देव साय ने X पर लिखा- ‘गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है. उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं. हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा.’

गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों के साहस को किया प्रणाम

इस मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों के साहस को प्रणाम किया है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के ढ़ेर होने की खबर है. ऑपरेशन में शामिल हमारे बहादुर जवानों के शौर्य और साहस को मेरा प्रणाम है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार हर वो बाधा दूर करेगी जो बस्तर और प्रदेश के विकास में रुकावट पैदा करती है.’

‘छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का खात्मा’

छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद मुक्त करने का ऐलान किया है. उस दिशा में छत्तीसगढ़ के जवान अपने साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर रहे हैं. गरियाबंद में जिस तरह से सफलता हासिल की है उसके लिए सुरक्षाबल के जवान बधाई के पात्र हैं.’

ज़रूर पढ़ें