जानिए कौन था 1 करोड़ का इनामी नक्सली चलपति, AK-47 लेकर घूमता था, गरियाबंद एनकाउंटर में हुआ ढेर

नक्सली चलपति को जानिए
Gariaband Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवानों ने ‘लाल आतंक’ पर कड़ा प्रहार किया है. करीब 40 घंटे से ज्यादा समय से संयुक्त टीम छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में ऑपरेशन पर है. इस दौरान रुक-रुक कर हुई मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हो गए हैं. इनमें एक नक्सली एक करोड़ा का इनामी भी है, जिसका नाम चलपति है. कौन था चलपति, जानिए उसके बारे में-
कौन था चलपति?
नाम- चलपति उर्फ जयराम उर्फ रामचंद्रन उर्फ प्रताप रेड्डी उर्फ अप्पा राव उर्फ रवि पिता स्व. शिवलिंगा रेड्डी
उम्र- चलपति की उम्र 61 साल
चलपति ग्राम पाईपली, थाना बंगारम पटेम, जिला चितूर (आंध्र प्रदेश) का रहने वाला था. वह जनवरी 2021 में छत्तीसगढ़ आया था. उसकी पत्नी का नाम अरुणा है, जिसकी उम्र 24 साल है. वह ओडिशा राज्य कमेटी का सदस्य था.
किस पद पर था चलपति?
चलपति सेंद्र कमेटी मेंबर और ओडिशा राज्य कमेटी का सदस्य था, उसके पास एके 47 हथियार था. उसके पास मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर, रेडियो था.
किस इलाके में घूमता था चलपति?
उसे शुगर- बीपी की बीमारी थी. वह जनवरी 2021 को ओडिसा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ आया. वर्तमान में ज्यादातर एसजेडसी-जयराम के साथ भालूडिग्गी, सोनाबेडा एरिया में घूमता था.
कैसा था चलपति का हुलिया?
रंग- सफेद, बालों में डाई करता था
आंख- चश्मा पहनता था
चेहरा- गोल
कद- 5 फीट 8 इंच
पहनावा- सामान्य, ज्यादातर लुंगी पहनता था
शरीर- हट्टा-कट्टा
कई भाषाओं में कर सकता था बात
चलपति भले ही आंध्र प्रदेश का रहने वाला था, लेकिन उसे कई भाषा और बोलियां बोलनी आती थी. जानकारी के मुताबिक वह गोंडी, छत्तीसगढ़ी, हिन्दी, तेलगु और ओडिया भाषा जानता था. इसके अलावा वह दो लाठी ले कर चलता था. उसके कमर में दिक्कत थी, जिस वजह से वह ज्यादा चल नहीं पाता था.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर ढेर हुआ 1 करोड़ का इनामी नक्सली! 36 घंटे से ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के खिलाफ लगातार सुरक्षाबल डटा हुआ है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में 36 घंटे से जवानों का ऑपरेशन जारी है. रविवार रात से शुरू हुए इस ऑपरेशन के दौरान सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती मारा गया है. उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था. अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.