Gariaband: हाथी शावक को मां से मिलाने की थी तैयारी; उससे पहले ही तोड़ दिया दम, पोटाश बम से हुआ था घायल
Gariaband: कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पोटाश बम खाने से हाथी शावक ‘अघन’ घायल हो गया था. शनिवार को दोपहर करीब 3.30 बजे अघन ने दम तोड़ दिया. घायल होने के बाद उसे उसकी मां और झुंड छोड़कर चले गए थे. तब से डॉक्टरों की टीम शावक के इलाज में जुटी हुई थी. उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन ने ‘अघन’ की मौत की पुष्टि की है.
दोपहर में हुई मौत
गरियाबंद में कुछ दिनों पहले पोटाश बम से हाथी शावक घायल हो गया था. इसके बाद शावक की मां और झुंड उसे छोड़कर चले गए थे. घायल शावक की जानकारी मिलते ही उदंती सीता नदी अभ्यारण क्षेत्र के तौरंगा रेंज के डॉक्टरों की टीम उसे स्वस्थ करने में जुट गए.
मां से मिलाने की हो रही थी तैयारी
शावक अघन के स्वास्थ्य में सुधार होने लगा था. डॉक्टर और विभाग की टीम उसे उसकी मां से मिलाने की तैयारी में जुटी हुई थी. इस बीच शुक्रवार को अचानक फिर से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसकी तबीयत बिगड़ी और वह नीचे गिर गया. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे. इस बीच शनिवार को दोपहर 3.35 बजे अघन ने अंतिम सांस ली.
कोरबा में नाले में गिरा हाथी
शनिवार को कोरबा जिले के पीडिया गांव में एक हाथी नाले में गिर गया. इस बात की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम हाथी को बाहर निकालने के लिए मौके पर पहुंची. हाथी के रेस्क्यू को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में 20 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दी जा रही है.