Gariaband: पीएम-सीएम से लेकर कलेक्टर तक का नाम है 3 साल की मासूम को पता; झटपट जवाब दे रही बच्ची का VIDEO वायरल

Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला स्थित कूटेना आंगनबाड़ी में पढ़ने वाली एक तीन साल की मासूम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची झटपट पीएम-सीएम से लेकर कलेक्टर तक नाम बताती नजर आ रही है.
Gariaband

नन्हीं ट्विंकल

Gariaband: सोशल मीडिया पर एक तीन साल की बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है. बच्ची से कोई उसका नाम, पिता का नाम, गांव का नाम, राज्य का नाम समेत पीएम-सीएम से लेकर कलेक्टर तक का नाम पूछ रहा है. इन सवालों पर बच्ची बिना कंफ्यूज हुए झटपट सभी के जवाब दे रही है. मासूम के जवाबों को सुनकर हर कोई हैरान है. लोग उसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला का है और बच्ची कूटेना आंगनबाड़ी की छात्रा है.

गरियाबंद की बच्ची का वीडियो वायरल

लोगों के बीच चर्चाएं बटोर रहा बच्ची का वीडियो गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक स्थित कूटेना आंगनबाड़ी का है. यहां सहायिका 3 साल की मासूम ट्विंकल से एक के बाद एक सवाल पूछ रही हैं. ट्विंकल भी बिना डरे एक के बाद लगातार जवाब दे रही है. नन्हीं ट्विंकल बहुत ही मासूमियत के साथ PM, CM समेत कलेक्टर का नाम बता रही है. बच्ची का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उसे खूब प्यार दे रहे हैं. साथ ही उसकी तारीफ करते हुए वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

किसान की बेटी की हो रही तारीफ

नन्हीं ट्विंकल का वीडियो सामने आने के बाद हर कोई उसके हुनर की तारीफ कर रहा है. ट्विंकल के माता-पिता किसानी करते हैं. वह अपनी बच्ची के इस हुनर से खुश हैं. वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना साहू ने बताया कि उनके यहां पढ़ने वाले 30 बच्चों में सबसे ज्यादा ट्विंकल ही होनहार है.

ये भी पढ़ें- Durg News: एक रसगुल्ले के लिए कर दिया नाबालिग का कत्ल, पार्टी में मच गई अफरा-तफरी

सोशल मीडिया पर नन्हीं ट्विंकल को खूब प्यार

सोशल मीडिया पर नन्हीं ट्विंकल का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स मासूम को खूब प्यार दे रहे हैं. तेजी से बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग एक-दूसरे के साथ वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच साथियों के साथ अजय चंद्राकर पहुंचे दिल्ली, जेपी नड्डा समेत इन मंत्रियों से मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा!

ज़रूर पढ़ें