Cric Fest 2025 में शामिल होने Raipur पहुंचे गौतम गंभीर, खिलाड़ियों के लिए कही ये बात

Cric Fest 2025: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर आज क्रिक फेस्ट 2025 में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे. गंभीर ने स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और उभरते क्रिकेटरों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने में इस तरह की पहल के महत्व पर प्रकाश डाला.
Cric Fest 2025

गौतम गंभीर

Cric Fest 2025: छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए Cric Fest 2025 का आयोजन हो रहा है, जो आज से शुरू होगा. इसमें शामिल होने के लिए टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर रायपुर पहुंचे.

Cric Fest 2025 के लिए रायपुर पहुंचे गंभीर

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर आज क्रिक फेस्ट 2025 में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे. गंभीर ने स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और उभरते क्रिकेटरों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने में इस तरह की पहल के महत्व पर प्रकाश डाला.

इससे खिलाड़ियों को बहुत प्रेरणा मिलेगी

उन्होंने कहा कि “इससे खिलाड़ियों को बहुत प्रेरणा मिलेगी, खासकर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को, जिन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और वे राज्य और फिर देश के लिए खेलेंगे”

बता दें इस फेस्ट से खिलाड़ी न केवल गंभीर से प्रेरणा लेंगे, बल्कि क्रिकेट की बारीकियों को भी समझ सकेंगे. इस मौके पर डिप्टी CM अरुण साव और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

जर्सी का अनावरण और ग्राउंड दौरा

समारोह के दौरान CricFest 2025 की आधिकारिक जर्सी का अनावरण भी किया जाएगा. इसके बाद गौतम गंभीर इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, अवंती विहार का दौरा करेंगे, जहां वे स्टंप्स की पूजा कर ट्रेनिंग कैम्प का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

ज़रूर पढ़ें