रायपुर में 10वीं मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत, CCTV फूटेज आया सामने
छात्रा की मौत
Raipur News: रायपुर ऐश्वर्या अंपायर सोसाइटी में बिल्डिंग के 10वीं मंजिल से 11 साल की छात्रा गिर गई. ऊंचाई से गिरने के बाद जमीन पर लड़की का सिर बुरी तरह फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.
10वीं मंजिल से गिरी छात्रा की हुई मौत
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह घटना ऐश्वर्या अंपायर नाम के सोसाइटी की है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर देखा की जमीन पर एक लड़की की लाश पड़ी हुई है और उसका सिर फटा हुआ था.
छात्रा को उठाकर तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था. रात 11 बजे छात्रा की पहचान हो पाई. उसके परिजन घटना स्थल पहुंचे. टीआई नरेंद्र मिश्रा के अनुसार 16 साल की छात्रा डीडी नगर इलाके की रहने वाली है. वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें- Dhamtari: रामू रोहरा ने ली महापौर पद की शपथ, 40 वार्ड पार्षद भी शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
दोस्त के साथ जाने निकली थी छात्रा
बता दें कि छात्रा 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. उसके पिता मनोज जैन कारोबारी है. वह शनिवार दोपहर ढाई बजे घर से सहेली के साथ उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने जाने की बात कहकर निकली थी. वह दो घंटे सहेली के साथ रही. फिर चली गई.